Realme C51 स्मार्टफोन को भारत में आखिरकार ओपन सेल में उपलब्ध करा दिया गया है। रियलमी के लेटेस्ट C-Series स्मार्टफोन में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले, Unisoc चिपसेट, 5000mAh बैटरी और 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप जैसी खूबियां मिलती हैं। बता दें कि कंपनी इस फोन को पिछले हफ्ते आयोजित हुई एक स्पेशल सेल में उपलब्ध करा चुकी है। आपको बताते हैं 9000 रुपये से कम में आने वाले लेटेस्ट रियलमी सी51 की कीमत व फीचर्स के बारे में…

Realme C51 कीमत

रियलमी सी51 स्मार्टफोन को कंपनी ने अब ओपन सेल में उपलब्ध करा दिया है। हैंडसेट को 8,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। यूजर्स रियलमी इंडिया की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से इन फोन को खरीद सकते हैं। डिवाइस को कार्बन ब्लैक और मिंट ग्रीन कलर में लिया जा सकता है। ICICI, SBI, HDFC, Axis और Kotak डेबिट व क्रेडिट कार्ड के साथ फोन देने पर 500 रुपये की छूट भी मिल जाएगी।

Realme C51 स्पेसिफिकेशन्स

रियलमी सी51 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। रियलमी के इस फोन में Unisco T612 चिपसेट दिया गया है। Realme C51 हैंडसेट में 4GB रैम और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। फोन में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Realme UI मिलती है।

रियलमी के इस हैंडसेट में 6.7 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो एचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोटोग्राफी की बात करें तो फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

डिवाइस में 3.5एमएम ऑडियो जैक और सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। Realme C51 में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।