Realme C51 Launched: रियलमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन वादे के मुताबिक भारत में लॉन्च कर दिया है। C-Series के लेटेस्ट बजट फोन रियलमी सी51 को जुलाई 2023 में ताइवान में उपलब्ध कराया गया था। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Realme C51 में 6.7 इंच IPS LCD डिस्प्ले, 4GB रैम व 64GB इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन 5MP सेल्फी कैमरा और 50MP रियर कैमरे के साथ आता है। जानिए Realme के इस लेटेस्ट फोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Realme C51 कीमत

रियलमी सी51 को भारत में 8,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन को आज (4 सितंबर 2023) को दोपहर 4 बजे फ्लिपकार्ट, रियलमी की वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर पर अर्ली बर्ड सेल के तहत बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहक HDFC, SBI, ICICI, Axis और Kotak Bank कार्ड के साथ 500 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं।

Realme C51 स्पेसिफिकेशन्स

रियलमी के इस लेटेस्ट फोन में ऑक्टा-कोर Unisoc T612 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 GPU मिलता है। हैंडसेट में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। Vritual RAM फीचर के साथ रैम को 4GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जाना संभव है। Realme C51 में 6.71 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो एचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले 560 निट्स की ब्राइटनेस ऑफर करती है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ है।

रियलमी सी51 स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 के साथ आता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक भी मौजूद है। रियलमी के इस फोन का डाइमेंशन 167.2×76.7×7.99mm और वजन 186 ग्राम है।

Realme C51 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और एक AI लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।