Realme ने भारत में अपना बजट स्मार्टफोन Realme C35 मार्च, 2022 में लॉन्च किया था। रियलमी सी35 को 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था। अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन के 6GB रैम ऑप्शन को भी उपलब्ध कराया है। नए 6 जीबी रैम वेरियंट के साथ 128 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। यह स्मार्टफोन देश में 8 जुलाई, दोपहर 12 बजे से realme.com, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। लेकिन खास बात है कि रियलमी के ऑनलाइन स्टोर पर फोन को 13,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। फोन ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है।
Realme C35 specifications
रियलमी सी35 में 6.6 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 2408 x 1080 पिक्सल है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 401 पीपीआई और टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले पर एक ड्यू-ड्रॉप नॉच दी गई है।
रियलमी सी35 में UNISOC T616 प्रोसेसर दिया गया है। रैम के लिए 6 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड रियलमी यूआई 2.0 के साथ आता है।
कैमरे की बात करें तो रियलमी सी35 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर मौजूद हैं। हैंडसेट में आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है।
इसके अलावा इस स्मार्टफोन में ड्यूल-सिम सपोर्ट मिलता है। फोन में ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, GNSS, यूएसबी टाइप-सी, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। रियलमी सी35 में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।