उम्मीद के मुताबिक, Realme C33 स्मार्टफोन को 6 अगस्त 2022 को भारत में लॉन्च कर दिया गया। रियलमी सी33 हैंडसेट में 4GB तक रैम और 64GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। रियलमी के इस लेटेस्ट फोन के रियर पैनल पर ग्रेडियंट पैटर्न मिलता है। Realme का यह स्मार्टफोन टियरड्रॉप नॉच डिस्प्ले, फिंगरप्रिंट सेंसर और 50MP कैमरे जैसी खूबियों के साथ आता है। जानें स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Realme C33 price

रियलमी सी33 स्मार्टफोन को भारत में 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इन दोनों वेरियंट्स की कीमत क्रमशः 8,999 रुपये और 9,999 रुपये है। रियलमी सी33 को एक्वा ब्लू, नाइट सी और सैंडी गोल्ड कलर में खरीदा जा सकता है। फोन की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया की वेबसाइट पर 12 सितंबर से दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

Realme C33 Specifications

रियलमी सी33 में 6.5 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। हैंडसेट में Unisoc T612 चिपसेट मिलता है। इस फोन में 3 जीबी व 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़िया जा सकता है।

Realme C33 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में फ्रंट कैमरा मिलता है।

रियलमी सी33 को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। रियलमी के इस फोन को लेकर कंपनी का दावा है कि हैंडसेट से सिंगल फुल चार्ज में 37 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा। स्मार्टफोन में ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।