Realme C33 स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया था। अब 12 सितंबर, 2022 को यह बजट स्मार्टफोन देश में पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। रियलमी की C-Series के इस नए स्मार्टफोन में 6.52 इंच डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरे जैसी खूबियां दी गई हैं। आपको बताते हैं रियलमी के इस स्मार्टफोन की कीमत, लॉन्च ऑफर, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Realme C33 Price in India
रियलमी सी33 के 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी। हैंडसेट के 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये है।
Realme C33 Launch Offers
रियलमी सी33 स्मार्टफोन को देश में पहली बार 12 सितंबर, 2022 को दोपहर 12 बजे बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फोन की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और रियलमी के स्टोर पर शुरू होगी। लॉन्च ऑफर के तहत HDFC डेबिट और क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन के जरिए हैंडसेट खरीदने पर 1000 रुपये डिस्काउंट मिलेगा।
Realme C33 Specifications
नए रियलमी सी33 स्मार्टफोन में 6.52 इंच एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले पैनल है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले पर वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। रियलमी के इस हैंडसेट में ऑक्टा-कोर UniSoC T612 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली G57 GPU मिलता है। फोन में 3 जीबी व 4 जीबी रैम के साथ 32 जीबी व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।
रियलमी सी33 हैंडसेट स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI S Edition के साथ आता है। हैंडसेट में ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा है। इसके अलावा एलईडी फ्लैश के साथ 0.3 मेगापिक्सल AI सेंसर भी मिलता है। हैंडसेट में वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।
रियलमी सी33 स्मार्टफोन एक्वा ब्लू, सैंडी गोल्ड और नाइट सी कलर ऑप्शन में आता है। फोन का वजन 187 ग्राम और डाइमेंशन 164.2 × 75.7 × 8.4 मिलीमीटर है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में ड्यूल-सिम, 4G, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सी-सीरीज के इस फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट में माइक्रो-यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। स्मार्टफोन 3.5 एमएम ऑडियो जैक के साथ आता है।