Realme C30s और Realme GT Neo 3T स्मार्टफोन को 23 सितंबर, 2022 को देश में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। Flipkart Big Billion Days सेल में एंट्री-लेवल हैंडसेट रियलमी सी30एस में 5000mAh बैटरी और 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है। वहीं रियलमी जीटी नियो 3टी को एक हफ्ते पहले ही लॉन्च किया गया है। इस फोन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर व 8 जीबी तक रैम मिलती है। जानें Realme के इन दोनों फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Realme C30s price in India, offers

नए रियलमी सी30एस के 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,499 रुपये है। वहीं 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 8,999 रुपये है। रियलमी के इस फोन को स्ट्रिप ब्लैक और स्ट्रिप ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है।

रियलमी सी30एस स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और रियलमी की साइट से खरीदा जा सकता है। फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई पर लेने का मौका भी है। हैंडसेट को ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए लेने पर 1,500 रुपये तक छूट मिल जाएगी।

Realme GT Neo 3T price in India, offers

रियलमी जीटी नियो 3टी के 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 25,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 27,999 रुपये में लिया जा सकता है। 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाले टॉप-ऐंड वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये है। यह फोन डैश यलो, ड्रिफ्टिंग व्हाइट और शेड ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।

फ्लिपकार्ट से फोन को ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए लेने पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी। ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड ईएमआई के जरिए फोन खरीदने पर 1,500 रुपये तक डिस्काउंट मिलेगा। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ फोन लेने पर भी 8 प्रतिशत (1,500 रुपये तक) की छूट है। ग्राहक फ्लिपकार्ट पर मिल रहे 19,900 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा ले सकते हैं।

Realme C30s specifications

रियलमी सी30एस में 6.5 इंच एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड रियलमी यूआई गो एडिशन के साथ आता है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3 जीबी व 4 जीबी रैम मिलती है। स्मार्टफोन में 32 जीबी व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

रियलमी सी30एस में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी 2.0 माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

Realme GT Neo 3T specifications

रियलमी जीटी नियो 3टी में 6.62 इंच ई4 एमोलेड फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है और ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 के साथ आता है। यह फोन Dynamic RAM Expansion Technology के साथ आता है और रैम को 5 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल व 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिए गए हैं। हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

रियलमी के इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 80W SuperDart Charge फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर दिए गए हैं। स्मार्टफोन में मैग्नेटिक इंडक्शन सेंसर, लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, गायरोस्कोप और एक्सीलेरोमीटर दिए गए हैं। यह फोन 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2 और NFC सपोर्ट करता है।