Realme ने इसी हफ्ते भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme C30 लॉन्च किया है। रियलमी का यह नया एंट्री-लेवल फोन है। रियलमी सी30 को बाजार में पहले से मौजूद Redmi 10A स्मार्टफोन से टक्कर मिलेगी। रियलमी सी30 स्मार्टफोन हल्के वजन, यूनिक स्ट्रिप डिजाइन और लंबी बैटरी लाइफ के साथ आता है। आज हम आपको बताएंगे रियलमी सी30 और रेडमी 10 में क्या है फर्क?

Realme C30 vs Redmi 10A Price in India
रियलमी सी30 स्मार्टफोन के 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,499 रुपये है। वहीं 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 8,299 रुपये है। वहीं रेडमी 10ए के 3 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,499 रुपये जबकि 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,499 रुपये है।

Realme C30 vs Redmi 10A Display
रियलमी सी30 स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 720×1600 पिक्सल है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन पर एक नॉच दी गई है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत है।

रेडमी 10ए स्मार्टफोन में 6.53 इंच एचडी+ आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दी गई है। रेडमी के फोन में 81 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है।

Realme C30 vs Redmi 10A OS, Ram, Storage and chipset
रियलमी सी30 स्मार्टफोन में 2 जीबी व 3 जीबी रैम दी गई है। फोन में 32 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में Unisoc T612 चिपसेट मिलता है। बात करें रेडमी 10ए की तो यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी25 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन 3 जीबी व 4 जीबी रैम ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है। फोन में 32 व 64 जीबी स्टोरेज का विकल्प मौजूद है। स्टोरेज को माइक्रओएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

रियलमी सी30 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। वहीं रेडमी 10ए स्मार्टफोन में MIUI 12.5 वर्जन मिलता है जो ऐंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है।

Realme C30 vs Redmi 10A Cameras
रियलमी सी30 स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है। कैमरे से 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। रेडमी 10ए में भी रियर पर 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है।

Realme C30 vs Redmi 10A Battery
रियलमी सी30 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। चार्जिंग के लिए फोन में माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है। रेडमी 10ए की बात करें तो हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी है और माइक्रो यूएसबी पोर्ट के जरिए 10W चार्जिंग स्पीड सपोर्ट मिलता है।

Realme C30 vs Redmi 10A Verdict
रियलमी सी30 एक अच्छे लुक वाला स्मार्टफोन है और कीमत के लिहाज से यह रेडमी 10ए को टक्कर देता है। बजट फोन के हिसाब से रियलमी के फोन का लुक नया है और रेडमी 10ए की तुलना में हल्का भी है। रेडमी 10ए बाजार में पहले से पॉप्युलर है। आप डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स के हिसाब से अपनी पसंद का फोन ले सकते हैं।