smartphones under 10000: Oppo के सब-ब्रांड रियलमी के नए रियलमी सी3 स्मार्टफोन की अहम खासियतों की बात करें तो लेटेस्ट Realme Smartphone में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी और बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है। रियलमी सी2 का अपग्रेड वर्जन है Realme C3। आइए अब आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि यह दोनों स्मार्टफोन्स एक-दूसरे से कितने अलग हैं।

Realme C3 Price in India vs Realme C2 Price in India

रियलमी सी3 के 3 जीबी रैम/ 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये। वहीं, इसका 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 7,999 रुपये है। बता दें कि फोन के दो कलर वेरिएंट हैं, ब्लेजिंग रेड और फ्रोजन ब्लू।

Realme C3 Sale की बात करें तो इस स्मार्टफोन की पहली सेल 14 फरवरी 2020 दोपहर 12 बजे शुरू होगी। ग्राहक इस स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक साइट और Flipkart से खरीद सकेंगे।

दूसरी तरफ, रियलमी सी2 के 2 जीबी रैम/ 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये, वहीं, 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है। स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। फोन के चार कलर वेरिएंट हैं, डायमंड ब्लू, डायमंड ब्लैक, डायमंड रूबी और डायमंड सेफायर।

Realme C3 Specifications vs Realme C2 Specifications

सबसे पहले बात डिस्प्ले की। डुअल-सिम (नैनो) वाले रियलमी सी3 में 6.52 इंच ((720×1600 पिक्सल) मिनी ड्रॉप नॉच डिस्प्ले है, इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.8 प्रतिशत है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है। दूसरी तरफ, रियलमी सी2 में 6.1 इंच का एचडी+ (720×1560 पिक्सल) डिस्प्ले, आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 है।

अब बात रैम, प्रोसेसर और स्टोरेज की। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए रियलमी फोन में मीडियाटेक हीलियो जी70 12nm एआई प्रोसेसर के साथ 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक स्टोरेज है। साथ में ग्राफिक्स के लिए एआरएम जी52 जीपीयू दिया गया है।

रियलमी सी2 में मीडियाटेक हीलियो पी22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। फोन में 3 जीबी तक रैम और 32 जीबी तक स्टोरेज है। दोनों ही हैंडसेट में माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

कुछ अहम फीचर्स की बात करें तो रियलमी फोन में ड्यूल मोड म्यूजिक शेयर, फोक्स मोड और थ्री-फिंगर स्क्रीनशॉट फीचर भी है। सिक्योरिटी के लिए दोनों ही फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह नहीं मिली है।

 

अब बात सॉफ्टवेयर की। रियलमी सी3 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 (Android 10) पर आधारित रियलमी यूआई (Realme UI) पर चलता है। वहीं, डुअल-सिम (नैनो) वाला रियलमी सी 2 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर चलता है।

अब बात बैटरी क्षमता की। जान फूंकने के लिए रियलमी सी3 में 5,000 mAh की दमदार बैटरी है, बता दें कि यह रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। जान फूंकने के लिए फोन में रियलमी सी2 में 4,000 एमएएच की बैटरी है।

अब बात कनेक्टिविटी की। कनेक्टिविटी के लिए रियलमी सी3 में 2.4 गीगाहर्ट्ज़ वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, वीओएलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5, जीपीएस जैसे फीचर्स शामिल है। रियलमी सी2 में वाई-फाई, 4जी वीओएलटीई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ब्लूटूथ 4.2, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी शामिल है।

Realme C3 Camera vs Realme C2 Camera

रियलमी सी3 के बैक पैनल पर दो रियर कैमरे हैं, 12MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8। साथ में 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर है। रियर कैमरा की बात करें तो यह 4x ज़ूम और फास्ट PDAF फोकस के साथ आता है। वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल एआई ब्यूटी सेल्फी कैमरा मिलेगा।

रियलमी सी2 के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है, 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/ 2.2। 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/ 2.4 है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है।

अब बात डाइमेंशन की। रियलमी सी3 की लंबाई-चौड़ाई 164.4x75x8.95 मिलीमीटर और वज़न 195 ग्राम है। दूसरी तरफ, रियलमी सी2 की लंबाई-चौड़ाई 154.4×73.8×8.4 मिलीमीटर और वज़न 166 ग्राम है।

Poco X2 vs Vivo S1 Pro: जानें, किस फोन के फीचर्स हैं ज्यादा दमदार

9,999 रुपये वाला यह फोन मिल रहा 249 रुपये में! Flipkart पर इस तरह पाएं बंपर छूट