Realme C3 Launch Date: Oppo के सब-ब्रांड रियलमी के बजट स्मार्टफोन Realme C2 के अपग्रेड वर्जन रियलमी सी3 भारत में अगले महीने 6 फरवरी 2020 को लॉन्च किया जाएगा। ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर आगामी Realme C3 को लेकर माइक्रोसाइट बनाई गई है। बता दें कि आधिकारिक लॉन्च से पहले फ्लिपकार्ट पर रियलमी सी3 के लिए बनी माइक्रोसाइट से फोन के कुछ फीचर्स के बारे में जानकारी मिली है।

Realme C3 Specifications: फ्लिपकार्ट पर रियलमी सी3 के लिए बनी माइक्रोसाइट पर आगामी रियलमी सी3 फीचर्स के बारे में जानकारी दी गई है। माइक्रोसाइट साइट से इस बात का पता चला है कि Realme स्मार्टफोन में जान फूंकने के लिए 5,000 mAh की बैटरी दी जाएगी।

इसके अलावा फोन में 6.52 इंच एचडी+ मिनी ड्रॉप नॉच डिस्प्ले होगी। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में लेटेस्ट मीडियाटेक हीलियो जी70 12nm प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा।

 Realme C3 Features

Realme C3 Features: जानें, रियलमी सी3 फीचर्स के बारे में (फोटो- Flipkart.com)

Realme ब्रांड के इस फोन का ब्लू कलर वेरिएंट भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। ग्राफिक्स के लिए एआरएम जी52 जीपीयू का इस्तेमाम किया जाएगा। Realme C3 स्मार्टफोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.8 प्रतिशत होगा।

फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए रियलमी सी3 के दो वेरिएंट उतारे जाएंगे, एक 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और दूसरा 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ। रियलमी पहले ही इस बात को कंफर्म कर चुकी है कि रियलमी सी3 को भारत में 6 फरवरी 2020 को लॉन्च किया जाएगा।

Realme C3 Camera: रियलमी सी3 के कैमरा सेटअप के बारे में भी जानकारी मिली है, फोन के पिछले हिस्से में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8 है।  इवेंट दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा और इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के आधिकारिक Facebook पेज़ और Youtube चैनल पर होगी।

याद करा दें कि रियलमी ने हाल ही में भारत में अपने Realme 5 Pro स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है। रियलमी 5 प्रो की कीमत पहले क्रमश: 13,999 रुपये, 14,999 रुपये और 16,999 रुपये थी लेकिन अब कटौती के बाद रियलमी ब्रांड का यह स्मार्टफोन की कीमत क्या है, जानने के लिए पढ़ें पूरी कॉपी।

Samsung Galaxy A51 vs Samsung Galaxy A50s: जानें, एक-दूसरे से कितने अलग हैं ये स्मार्टफोन्स