Realme C3 Launch Date: रियलमी का नया बजट स्मार्टफोन (budget smartphone) रियलमी सी3 आज भारत में लॉन्च होगा। बता दें कि Realme C2 का अपग्रेड वर्जन होगा रियलमी सी3। आधिकारिक लॉन्च से पहले फ्लिपकार्ट पर Realme C3 के लिए अलग से माइक्रोसाइट भी बनाई गई है। Flipkart पर रियलमी सी3 के लिए बनी माइक्रोसाइट से आगामी रियलमी स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख फीचर्स की जानकारी मिली है

ऐसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग: अगर आप भी इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो बता दें कि इवेंट शुरू होने के बाद कंपनी के आधिकारिक Facebook पेज़ और Youtube चैनल पर इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग होगी। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इवेंट दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा।

Realme C3 Flipkart

फ्लिपकार्ट पर बनी माइक्रोसाइट से आगामी Realme Smartphone की बैटरी क्षमता, रैम और स्टोरेज वेरिएंट, प्रोसेसर, डिस्प्ले आदि की जानकारी सामने आई है। आइए अब आपको रियलमी सी3 के कुछ प्रमुख फीचर्स के बारे में बताते हैं।

Realme C3 Features

माइक्रोसाइट से इस बात का पता चला है कि रियलमी सी3 में 6.52 इंच मिनी ड्रॉप नॉच डिस्प्ले होगी, इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.8 प्रतिशत होगा। बता दें कि यह फोन रियलमी यूआई के साथ उतारा जाएगा।

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए आगामी रियलमी फोन में मीडियाटेक हीलियो जी70 12nm प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए एआरएम जी52 जीपीयू का इस्तेमाल होगा। Realme C3 Price in India के बारे में तो फिलहाल कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन आज लॉन्च इवेंट के दौरान रियलमी सी3 की कीमत और सेल तारीख से पर्दा उठ सकता है।

Realme C3 Camera: रियलमी सी3 के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में दो रियर कैमरे दिए जाएंगे। इसमें 12MP प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस होगा। स्मार्टफोन में जान फूंकने के लिए 5,000 mAh की बैटरी मिलेगी। रियलमी सी3 के दो वेरिएंट होंगे, 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज के साथ।

Poco X2 vs Vivo S1 Pro: जानें, किस फोन के फीचर्स हैं ज्यादा दमदार

Tata Sky Binge+ की खरीदी पर इन ग्राहकों को मिलेगा 1,000 रुपये का कैशबैक, जानें डिटेल्स