Realme C3 Sale: Oppo के सब-ब्रांड रियलमी ने इस महीने के शुरुआत में अपने नए बजट स्मार्टफोन रियलमी सी3 को लॉन्च किया था। रियलमी सी3 की पहली सेल 14 फरवरी 2020 को हुई, यदि आप पहली सेल में हैंडसेट को नहीं खरीद पाए तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि नए Realme Smartphone की अगली सेल तारीख की जानकारी कंपनी ने साझा कर दी है।

Realme के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है कि रियलमी सी3 की अगली सेल 17 फरवरी 2020 को शुरू होगी। आइए अब आपको नए रियलमी स्मार्टफोन की भारत में कीमत, ऑफर्स और फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं।

Realme C3 Price in India

रियलमी सी3 के 3 जीबी रैम/ 32 जीबी वेरिएंट का दाम 6,999 रुपये है। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट का दाम 7,999 रुपये है। नए रियलमी फोन के दो कलर वेरिएंट भारतीय बाजार में उतारे गए हैं, ब्लेजिंग रेड और फ्रोजन ब्लू।

Realme C3 Offers: ऑफर्स की बात करें तो रियलमी 3आई के साथ रिलायंस जियो (Reliance Jio) की तरफ से 7,550 रुपये के बेनिफिट्स हैं। नया रियलमी फोन Realme C2 का अपग्रेड वर्जन है।


Realme C3 Flipkart Sale: जानें, रियलमी सी3 की कीमत और ऑफर्स (फोटो- रियलमी/ ट्विटर)

Realme C3 Flipkart Offers: रियलमी सी3 की सेल फ्लिपकार्ट पर भी 17 फरवरी से शुरू होगी, एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक, ग्राहकों के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

Realme C3 Features: रियलमी सी3 में 6.52 इंच (720×1600 पिक्सल) मिनी ड्रॉप नॉच स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.8 प्रतिशत और स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 है। रियलमी ब्रांड का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित Realme UI पर चलता है।

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Realme स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो जी70 12nm एआई प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए एआरएम जी52 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाना संभव है।

Realme C3 Flipkart Sale: जानें, रियलमी सी3 की कीमत और ऑफर्स (फोटो- फ्लिपकार्ट डॉट कॉम)

रियलमी सी3 में जान फूंकने के लिए 5,000 mAh की बैटरी मिलेगी और यह रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए रियलमी सी3 में वीओएलटीई, 2.4 गीगाहर्ट्ज़ वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ वर्जन 5 और जीपीएस सपोर्ट शामिल है। सिक्योरिटी के लिए इस रियलमी स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह नहीं मिली है।

Realme C3 Camera: फोन के पिछले हिस्से में दो रियर कैमरे दिए गए हैं, 12MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8। 2MP पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर दिया गया है। रियर कैमरा 4x ज़ूम और फास्ट PDAF फोकस के साथ आता है। वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल एआई ब्यूटी सेल्फी कैमरा मिलेगा। डाइमेंशन की बात करें तो लंबाई-चौड़ाई 164.4x75x8.95 मिलीमीटर और वज़न 195 ग्राम है।