Realme भारत में अगले महीने अपने दो स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्मार्टफोन दो वेरियंट में लॉन्च होगा। बताते चलें कि चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मलेशिया में इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर चुकी है और भारत में लॉन्च हो चुके रियलमी सी25 का ही एक अलग वर्जन है, जिसका नाम रियलमी सी25एस है।
माय स्मार्ट प्राइस के मुताबिक, रियलमी सी 25एस स्मार्टफोन भारत में दो वेरियंट में लॉन्च होगा, जो 4GB + 64GB and 4GB + 128GB होंगे। मलेशिया में लॉन्च हो चुके इस फोन में का डिजाइन रियलमी सी 25 की तरह है। मलेशिया में लॉन्च हो चुके सी25एस को वॉटर ब्लू और वॉटर ग्रे कलर में उतारा गया है। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि भारत में लॉन्च होने वाले वेरियंट में मलेशिया में लॉन्च चुके वेरियंट के समान ही स्पेसिफिकेशन होंगे या नहीं। (इसे भी पढ़ेंः सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 70 हजार रुपये में खरीदने का मौका, जानें कहां और कैसे)
Realme C25s के स्पेसिफिकेशन
मलेशिया में लॉन्च हो चुके रियलमी सी 25एस के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है। यह फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड रियलमी यूआई 2.0 पर काम करता है। रियलमी सी 25s की मलेशिया में कीमत MYR 699 (करीब 12,200 रुपये) रखी है, जिसमें 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। हालांकि भारत में यही कीमत होगी या नहीं, उसकी जानकारी नहीं है।
Realme C25s का प्रोसेसर और रैम
रियलमी सी 25एस में ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो जी 85 चिपसेट दिया गया है, जबकि रियलमी सी 25 स्मार्टफोन में मीडियाटेक जी 70 चिपसेट है। यह फोन 4जीबी रैम और 128 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा।
Realme C25s का कैमरा सेटअप
रियलमी सी25एस के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जो f/1.8 6P लेंस के साथ आता है। साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर दिया है और 2 मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस दिया है। इस फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा।