Realme ने नया लो बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है, जिसका नाम Realme C21Y है। यह फोन कंपनी की सी सीरीज का हिस्सा है, जिसके तहत कंपनी अपने एंट्री लेवल के स्मार्टफोन को लॉन्च करती है और इनमें स्ट्रांग बैटरी देखने को मिलती है।
Realme C21Y स्मार्टफोन दो साल पुराने एंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करती है, जिसका कोई मतलब समझ नहीं आता है। ऐसे में यह फोन रियलमी यूआई 2.0 पर काम नहीं कर पाएग, क्योंकि उसका बेस्ड एंड्रॉयड 11 है। बताते चलें कि रियलमी के इस फोन को बिना किसी शोर खराब के वियतनाम में लॉन्च किया है। भारत में यह कब लॉन्च होगा, उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
रियलमी सी21 वाई के स्पेसिफिकेशन
रियलमी के इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जो टियरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आता है। इसमें 400 निट्स की पीस ब्राइटनेस है। यह फोन ऑक्टा कोर यूनीसोक टी 610 प्रोसेसर पर काम करता है, जो 12 नैनोमीटर पर प्रोसेस किया गया है। साथ ही इसमें माली जी52 जीपीयू दिया गया है।
रियलमी के इस फोन में यूजर्स को 3जीबी रैम व 4 जीबी रैम के ऑप्शन मिलते हैं। साथ ही इसमें 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज इस्तेमाल करने को मिलेगी। स्टोरेज कम पड़ने पर यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं।
रियलमी सी21 वाई का कैमरा सेटअप
रियलमी के इस फोन में फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो AI ब्यूटी फीचर्स के साथ आता है। रियर पैनल की बात करें तो इसमें पीछे तीन कैमरे दिए गए हैं। इसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है।
इसमें बैक पैनल पर ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड रियलमी यूआई पर काम करता है। साथ ही इसमें 5000mAh की बैटरी और 3.5mm का जैक दिया गया है।
Realme C21Y की कीमत
रियलमी सी 21वाई को दो वेरियंट में लॉन्च किया है। पहले वेरियंट में 3GB RAM और 32GB स्टोरेज मिलती है और उसका कीमत VND 34,90,000 (करीब11300 रुपये) है, जबकि 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत VND 3,990,000 (करीब 13,000 रुपये) है।