Realme C20, Realme C21 और Realme C25 भारत में लॉन्च हो गए हैं। रियलमी के C सीरीज स्मार्टफोन इससे पहले दूसरे देशों में लॉन्च हो चुके हैं। यह स्मार्टफोन वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आते हैं। रियलमी सी 20 में सिंगल रियर कैमरा है, जबकि सी21 और सी 25 के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। रियलमी सी 25 स्मार्टफोन 6000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है, अन्य दो फोन 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आते हैं।
रियलमी सी 20 स्पेसिफिकेशन (Realme C20 specifications)
गुरुवार को लॉन्च किए गए तीन फोन में सबसे सस्ता फोन रियलमी सी 20 है। यह फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड रियलमी यूआई पर काम करता है। इस फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है। यह फोन ऑक्टाकोर मीडियाटेक जी 35 चिपसेट, 2जीबी रैम और 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें रियर पैनल पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। जबकि सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इस फोन में 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गी है। साथ ही 256जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं।
रियलमी सी 21 स्पेसिफिकेशन (Realme C21 specifications)
रियलमी सी 21 स्मार्टफोन 6.5 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेजोल्यूशन 720X1600 पिक्सल है। साथ ही यह फोन ऑक्टाकोर मीडियाटे हेलियो जी 35 प्रोसेसर से लै। साथ ही इसमें 4GB LPDDR4x रैम और 32जीबी/64जीबी और 5000 एमएएच की बैटरी दी है।
रियलमी सी 21 का कैमरा सेटअप
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल, सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है, जो मैक्रो लेंस है और तीसरा कैमरा भी 2 मेगापिक्सल का है, जो मोनोक्रोम लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
Realme C20, Realme C21 और Realme C25 की कीमत और कलर वेरियंट और सेल डेट
Variant | Colours | Price | Sale Date and offers |
realme C20 (2GB+32GB) | Cool Blue & Cool Grey | RS 6,799 (first 1 million customers)
RS 6,999 | 12 P.M., April 13. Available at realme.com, flipkart |
realme C21 (3GB+32GB) | Cross Black & Cross Blue | RS 7,999 | 12 P.M., April 14. Available at realme.com, flipkart |
realme C21 (4GB+64GB) | Cross Black & Cross Blue | RS 8,999 | 12 P.M., April 14. Available at realme.com, flipkart |
ealme C25 (4GB+64GB) | Watery Grey & Watery Blue | RS 9,999 | 12 P.M., April 16. Available at realme.com, flipkart |
realme C25 (4GB+128GB) | Watery Grey & Watery Blue | RS 10,999 | 12 P.M., April 16. Available at realme.com, flipkart |
रियलमी सी25 स्पेसिफिकेशन (Realme C25 specifications)
रियलमी सी 25 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड रियलमी यूआई 2.0 पर काम करता है। इस फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है। साथ ही इस फोन में ऑक्टाकोर मीडियाटेक हेलियो जी 70 प्रोसेसर दिया है। यह फोन 4जीबी रैम और 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज पर काम करता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। साथ ही 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर मिलेगा। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।