best phone under 10000: हैंडसेट निर्माता कंपनी Realme के बजट स्मार्टफोन रियलमी सी15 को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें की आज इस रियलमी मोबाइल की पहली Flipkart सेल है। अहम खासियतों की बात करें तो Realme C15 में जान फूंकने के लिए 6000 mAh की बैटरी दी गई है, आइए आपको इस फोन की अन्य खासियतें और कीमत के बारे में जानकारी देते हैं।
Realme C15 Specifications
सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले: डुअल-सिम वाला रियलमी सी15 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 (Android 10 Smartphone) पर आधारित रियलमी यूआई पर काम करता है। इस Realme Mobile में 6.5 इंच (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.7 और ब्राइटनेस 420 निट्स है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास है।
Realme C15 Processor, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक स्टोरेज है।
बैटरी क्षमता: रियलमी सी15 में जान फूंकने के लिए 6,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी: रियलमी सी15 में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस, 4जी, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, ग्लोनास और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट है।
Realme C15 Camera
रियलमी सी15 के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, इसका प्राइमरी कैमरा सेंसर 13MP का है, अपर्चर एफ/2.2। साथ में 8MP का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/ 2.25 है। इसके अलावा 2MP के दो कैमरा सेंसर्स दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा, अपर्चर एफ/2.0 है।
डाइमेंशन: रियलमी सी15 की लंबाई-चौड़ाई 164.5×75.9×9.8 मिलीमीटर और वज़न 209 ग्राम है।
Realme C15 Price in India
रियलमी सी15 के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, फोन के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 10,999 रुपये है। फोन के दो कलर वेरिएंट हैं, पावर ब्लू और पावर सिल्वर।

Realme C15 Sale: आज है रियलमी मोबाइल की पहली सेल (फोटो- रियलमी)
Realme C15 Sale की बात करें तो हैंडसेट की पहली सेल आज यानी 27 अगस्त दोपहर 12 बजे Flipkart और Realme.com पर शुरू होगी।
रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट वाले Realme Narzo 10 की अगली सेल अब होगी इस दिन, जानें कीमत
फ्लिप कैमरा वाले Asus ZenFone 7 और ZenFone 7 Pro लॉन्च, जानें खूबियां और कीमत