Realme Buds Air Pro Master Edition Price: हैंडसेट निर्माता कंपनी रियलमी ने Realme Watch S और Realme Watch S Pro के साथ रियलमी बड्स एयर प्रो मास्टर एडिशन को भी लॉन्च कर दिया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इन ईयरबड्स को José Lévy द्वारा डिज़ाइन किया गया है और यह स्मूथ ग्लॉसी मिरर फिनिश के साथ आते हैं।
नए मिरर फिनिश के अलावा इस मास्टर एडिशन के स्पेसिफिकेशन अक्टूबर में लॉन्च हुए Realme Buds Air Pro से मिलते जुलते हैं। ईयरबड्स एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन फीचर, सुपर लो लेटेंसी और कॉल के लिए डुअल-माइक नॉयस कैंसिलेशन फीचर के साथ आते हैं।
Realme Buds Air Pro Master Edition Features
नए रियलमी बड्स में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5 और 10mm डायनामिक ड्राइवर्स का इस्तेमाल हुआ है। 35dB तक नॉयस रिडक्शन के साथ एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन फीचर की भी सुविधा मिलती है। Realme ब्रांड के ये बड्स 94ms लो लेटेंसी मोड के साथ आते हैं।
ऐसा दावा किया गया है कि यह 25 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं, बता दें कि केस में 486 एमएएच की बैटरी दी गई है। नए ईयरबड्स में IPX4 वाटर रेसिस्टेंट और इंटेलीजेंट नॉयस कैंसिलेशन के लिए रियलमी एस1 चिप का इस्तेमाल किया गया है।
शॉर्प और क्लियर कॉल्स के लिए डुअल-माइक नॉयस कैंसिलेशन भी मिलेगा। वज़न की बात करें तो हर ईयरबड का वजन केवल 5 ग्राम है। इनमें स्मार्ट वियर डिटेक्शन, टच कंट्रोल और वॉयस असिस्टेंस जैसे फीचर्स इंटीग्रेटेड हैं।
ये भी पढ़ें- Smartphones Price Cut in December: भारत में इस महीने 1,500 रुपये तक सस्ते हुए ये दमदार स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट
Realme Buds Air Pro Master Edition Price in India
इस डिवाइस की भारत में कीमत 4,999 रुपये तय की गई है, उपलब्ध की बात करें तो पहली सेल 8 जनवरी दोपहर 12 बजे रियलमी डॉट कॉम के अलावा Flipkart पर शुरू होगी। नए रियलमी बड्स एयर प्रो मास्टर एडिशन को कंपनी की साइट पर ‘न्यू वेव सिल्वर’ कलर ऑप्शन के साथ लिस्ट किया गया है।