Realme के भारतीय मोबाइल बाजार में ढेरों स्मार्टफोन मौजूद हैं। कंपनी के बजट सेगमेंट से लेकर कई 5G स्मार्टफोन भी हैं। इतना ही नहीं 20 हजार रुपये से कम में रियलमी 108 मेगापिक्सल वाला कैमरे वाला फोन भी देता है।

आज हम आपको रियलमी के कुछ सस्ते स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अच्छे और स्ट्रांग स्पेसिफिकेशन के साथ आते हैं। इनमें आपको 5000mAh तक की बैटरी और 4GB तक रैम मिलेगी। साथ ही यह फोन बड़ी डिस्प्ले और लेटेस्ट एंड्रॉयड ओएस के साथ आते हैं। बताते चलें कि रियलमी के Dizo ब्रांड ने हाल ही में फीचर फोन लॉन्च किए हैं।

6999 रुपये में मिलता है रियलमी C20

ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर रियलमी सी20 को 6999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी और मीडियाटेक जी 35 प्रोसेसर मिलेगा। इसमें 2 जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 256 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं।

7,999 रुपये में मिलता है रियलमी C21

रियलमी C21 स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से 7999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। इसके साथ ही इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी35 चिपसेट के संग आता है।

8499 रुपये में आता है रियलमी नारजो 30A

रियलमी नारजो 30A को 8,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 6000mAh की बैटरी, 6.51 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले, 13+2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप और सामने की तरफ 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी85 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही इसमें 256 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं।

10999 रुपये में आता है रियलमी सी 25

रियलमी C25 को ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से 10999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही इसमें 256 जीबी का एसडी कार्ड भी लगा सकते हैं। यह फोन 6.5 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। यह फोन 6000 mAh तक की बैटरी और मीडियाटेक हेलियो जी 70 चिपसेट के साथ आता है। इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है।