Realme Band Specification: Oppo का सब-ब्रांड रियलमी फिटनेस बैंड के जरिए अब वियेरबल मार्केट में कदम रखने की तैयारी में है। रियलमी बैंड भारत में 5 मार्च 2020 को लॉन्च किया जाएगा। आधिकारिक लॉन्च से पहले रियलमी बैंड (fitness band) के कुछ प्रमुख फीचर्स से पर्दा उठा दिया गया है। Realme के पहला फिटनेस बैंड कंपनी के रियलमी 6 सीरीज़ (Realme 6 Series) स्मार्टफोन्स के साथ लॉन्च होगा।
Realme Band Features
रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट पर रियलमी बैंड के लिअ अलग से बने पेज़ के अनुसार, रियलमी बैंड में कलर स्क्रीन मिलेगी जिसपर यूजर को कॉल, रिमाइंडर, टेक्स्ट और एसएमएस के नोटिफिकेशन दिखाई देंगे।
बैंड को IP68 वाटर रेसिस्टेंट सर्टिफिकेशन मिला हुआ है। इस बैंड की खास बात यह है कि इसे चार्ज करने के लिए किसी वायर की जरूरत नहीं है, यूजर को बैंड को सीधे यूएसबी-ए पोर्ट में प्लग करके भी सीधे चार्ज कर सकते हैं।
Realme Band में यूजर को 9 स्पोर्ट्स मोड भी मिलेंगे जैसे कि बाइकिंग, रनिंग, वॉकिंग, हाइकिंग, क्लाइबिंग, योगा, फिटनेस, स्पिनिंग और क्रिकेट मोड शामिल है।
वियरेबल में स्लीप-ट्रैकिंग और रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे।
रियलमी का कहना है कि बैंड में दिए क्रिकेट मोड को खास भारत के लिए बनाया गया है। क्रिकेट भारत में काफी लोकप्रिय खेल है। ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) पर भी रियलमी बैंड के लिए अलग से पेज़ बनाया गया है। इसका मतलब लॉन्च के बाद यह फिटनेस बैंड अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कलर वेरिएंट की बात करें तो बैंड येलो, ब्लैक और ऑलिव ग्रीन कलर में उतारा जा सकता है।
इवेंट के दौरान लॉन्च होने वाले Realme 6 और Realme 6 Pro की बात करें तो रियलमी 6 स्मार्टफोन सिंगल पंच-होल कटआउट तो वहीं प्रो मॉडल डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप से लैस होगा। Realme 6 Pro के पिछले हिस्से में 64MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, इसमें अल्ट्रा-वाइड लेंस, 20x ज़ूम के लिए टेलीफोटो लेंस और अल्ट्रा-मैक्रो लेंस भी दिया जाएगा।
48MP कैमरे वाला Oppo A9 2020 हुआ 1000 रुपये सस्ता, Flipkart और Amazon पर नई कीमत के साथ उपलब्ध
Redmi K20 और Redmi K20 Pro पर मिल रही 4,000 रुपये तक की बंपर छूट