best fitness band in india, Realme Band: रियलमी बैंड को हाल ही में रियलमी 6 (Realme 6) और रियलमी 6 प्रो (Realme 6 Pro) के साथ भारत में लॉन्च किया गया है। अगर आप भी इस रियलमी फिटनेस बैंड को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस फिटनेस बैंड की सेल आज अमेजन (Amazon Sale) और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर होगी। आइए आपको रियलमी बैंड की खासियतें और कीमत के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
Realme Band Price in India
भारत में रियलमी बैंड की कीमत 1,499 रुपये तय की गई है। Realme Band Sale के लिए आज रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट रियलमी डॉट कॉम के अलावा अमेजन पर दोपहर 12 बजे बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। रियलमी बैंड के तीन कलर वेरिएंट हैं, येलो, ब्लैक और ऑलिव ग्रीन।
Realme Band Features
रियलमी बैंड में 0.96 इंच कलर टीएफटी डिस्प्ले (80×160 पिक्सल) है। इस फिटनेस बैंड में कलर स्क्रीन दी गई है जिसपर रिमाइंडर, कॉल, टेक्स्ट और एसएमएस के नोटिफिकेशन दिखाई देंगे।
यह बैंड 5 लेवल ब्राइटनेस सपोर्ट करता है जिसे रियलमी लिंक ऐप (Realme Link App) से एडजस्ट किया जा सकता है। रियलमी बैंड की खासियत की बात करें तो इस डिवाइस को चार्ज करने के लिए किसी वायर की जरूरत नहीं है। यूजर बैंड को सीधे यूएसबी-ए पोर्ट में प्लग करके भी चार्ज कर सकते हैं।
रियलमी बैंड को IP68 वाटर रेसिस्टेंट सर्टिफिकेशन मिला हुआ है। यूजर को Realme Band में 9 स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे जैसे रनिंग, बाइकिंग, हाइकिंग, वॉकिंग, योगा, क्लाइबिंग, स्पिनिंग, फिटनेस और क्रिकेट मोड शामिल है।
रियलमी बैंड के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें तीन एक्सिस एक्सेलेरोमीटर, रोटर वाइब्रेशन मोटर और ब्लूटूथ वर्जन 4.2 है। यह बैंड एंड्रॉयड 5.0 और ऊपर के वर्जन के साथ सपोर्ट करता है। बैटरी क्षमता की बात करें तो बैंड में 90 mAh की बैटरी दी गई है।
Mi Super Sale शुरू, इन Redmi स्मार्टफोन्स पर मिल रही 6000 रुपये तक की छूट
Realme 6 vs Redmi Note 8 Pro: जानें, 64MP कैमरे वाला कौन सा स्मार्टफोन है ज्यादा दमदार

