Realme ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम रियलमी सी 21 वाई है। यह एक किफायती स्मार्टफोन है और इसमें कंपनी ने कई अच्छे फीचर्स देने की कोशिश की है। कंपनी ने स्ट्रांग बैटरी बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है और बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है।
रियलमी का यह स्मार्टफोन दो वेरियंट में लॉन्च किया गया है। इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसकी कीमत 8999 रुपये है, जबकि 4 जीबी रैम व 64 जीबी वेरियंट की कीमत 9999 रुपये है।
Realme C21Y full specifications
Realme C21Y में 6.5 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1600×720 पिक्सल है। इस स्क्रीन पैनल में टियरड्रॉप कटआउट दिया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा मिलता
रियलमी सी 21 वाई में ऑक्टाकोर Unisoc T610 प्रोसेसर दिया गया है, जिसका अधिकतम क्लॉक स्पीड 1.8Ghz है। इसके साथ अधिकतम 4 जीबी रैम मिलती है।
रियलम सी21 वाी में पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो रिवर्स चार्जिंग की खूबी के साथ आता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 के साथ रियलमी यूआई के साथ चलता है।
Realme C21Y camera
Realme C21Y में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल है और यह PDAF सेंसर और 4x डिजिटल जूम के साथ आता है। अन्य दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल का है। बैक पैनल पर नाइट मोड, पैनोरामिक व्यू और पोर्ट्रेट मोड दिया गया है। इसमें फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, अलग- अलग फिल्टर्स के साथ आता है।