Realme 9i 5G स्मार्टफोन को देश में 24 अगस्त, 2022 को पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Realme के मिड-बजट फोन को पिछले हफ्ते ही भारत में लॉन्च किया गया है। रियलमी 9i 5जी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर और 6GB तक रैम दी गई है। फोन में 50MP कैमरा, 5000mAH बैटरी जैसी खूबियां मिलती हैं। इसके साथ ही Realme Techlife Buds T100 की बिक्री भी 24 अगस्त, 2022 से शुरू होगी। इस ईयरबड में 10mm ऑडियो ड्राइवर्स दिए गए हैं। यह ईयरबड IPX5 रेटिंग के साथ आथा है। आपको बताते हैं नए रियलमी फोन और रियलमी टेकलाइफ बड्स टी100 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
रियलमी 9i 5G और रियलमी टेकलाइफ बड्स टी100 की बिक्री 24 अगस्त, 2022 को पहली बार होगी। ये दोनों रियलमी प्रोडक्ट्स एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और रियलमी स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे।
Realme 9i 5G Price in india, offers
ॉरियलमी 9i 5G स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 16,999 रुपये में आता है। फोन को फ्लिपकार्ट से HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं रियलमी स्टोर से हैंडसेट को ICICI बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन के जरिए लेने पर 1000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा।
Realme Techlife Buds T100 Price in India, Offers
Realme Techlife Buds T100 को देश में 1,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। हालांकि 24 अगस्त को इसे 1,299 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Realme 9i 5G Specifications
रियलमी 9i 5G में 6.6 इंच फुलएचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 2408 x 1080 पिक्सल है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले पर एक पंच-होल कटआउट दिया गया है। रियलमी के इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए इंटिग्रेटेड माली G57 GPU दिए गए हैं। फोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। यह फोन मेटैलिका गोल्ड और रॉकिंग ब्लैक कलर में आता है।
Realme 9i 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी के इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड रियलमी UI 3.0 के साथ आता है। रियलमी के इस फोन का वज़न करीब 187 ग्राम और डाइमेंशन 164.4 × 75.1 × 8.1 मिलीमीटर है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल-सिम, 5G, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और ग्लोनास जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Realme Techlife Buds T100 Specifications
Realme Techlife Buds T100 में 10mm बेस बूस्ट ड्राइवर्स दिए गए हैं। इसे AI ENC एल्गोरिद्म के साथ पेश किया गया है ताकि कॉल के दौरान आने वाले पीछे के शोर को कम किया जा सके। हर ईयरबड में 40mAh की बैटरी मिलती है जिससे 6 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक मिल सकता है। वहीं चार्जिंग केस में 400mAh की बैटरी मिलती है जिससे 28 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर की जाती है। यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है और 10 मिनट की चार्जिंग में करीब 2 घंटे तक चल जाएगी।
रियलमी टेकलाइफ बड्स टी100 को पॉप व्हाइट और पंक ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है। यह Realme Link ऐप के जरिए स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाता है। यह ईयरबड IPX5 रेटिंग के साथ वॉटर रेजिस्टेंट है। यह ईयरबड गूगल फास्ट पेयर फीचर ऑफर करता है और टच कंट्रोल सपोर्ट करता है।