Realme ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Realme 9i 5G कंपनी का लेटेस्ट मिड-बजट फोन है। नए 5जी रियलमी फोन में ऐंड्रॉयड 12, 6 जीबी तक रैम व मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। रियलमी 9i 5जी में 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी भी दी गई है। आपको बताते हैं नए रियलमी फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Realme 9i 5G Price in india

रियलमी 9i 5G के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 16,999 रुपये में मिलेगा। फोन को रियलमी इंडिया की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से 24 अगस्त से खरीदा जा सकेगा। हैंडसेट को सोलफुल ब्लू, रॉकिंग ब्लैक और मेटैलिका गोल्ड कलर में मिलता है। HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ फोन लेने पर 1000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जाएगा।

Realme 9i 5G specifications

Realme 9i 5G में 6.6 इंच (2400 × 1080 पिक्सल) फुलएचडी+ एलसीडी स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक 810 6nm प्रोसेसर दिया गया है। फोन में ग्राफिक्स के लिए माली-G57 MC2 GPU दिया गया है। रियलमी के इस हैंडसेट में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में Dynamic RAM Expansion (DRE) टेक्नोलॉजी दी गई है जिससे रैम को 5जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

रियलमी का यह स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। रियलमी 9i 5G स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W Dart Charge फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 के साथ आता है। स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। रियलमी के इस फोन का डाइमेंशन 164.4×75.1×8.1 मिलीमीटर और वज़न 187 ग्राम है। फोन 3.5 एमएम ऑडियो जैक के साथ आता है। इसमें किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

रियलमी 9i 5G में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल रियर और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मोनो व 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलते हैं।