Realme 8 Pro और रियमली 8 को 24 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इसकी ऑफिशियल जानकारी रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने जारी कर दी है। साथ ही रियलमी 8 प्रो में 108 मेगापिक्सल का कैमरा और 50 वाट का फास्ट चार्जर होगा। जबकि रियलमी 8 एक सस्ता वेरियंट होगा, जिसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
माधव सेठ ने सोमवार को ट्वीट करके बताया कि रियलमी 8 सीरीज भारत में 24 मार्च को शाम को 7:30 बजे लॉन्च होगी। पुराने लॉन्च इवेंट पर गौर करें तो इस बार भी कंपनी लाइव स्ट्रीमिंग करेगी और उसका लाइव ब्रॉडकास्ट यूट्यूब पर किया जाएगा। इन फोन का मुकाबला Xiaomi Redmi, सैमसंग, वीवो और ओप्पो के स्मार्टफोन के साथ होगा।
Realme 8 Pro: कंपनी अब तक जारी कर चुकी है कई सस्ते 5जी फोन
रियलमी इस साल भारतीय मोबाइल बाजार में कई सस्ते 5 स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है, जिनके नाम रियलमी एक्स 7, एक्स 7 प्रो और रियलमी नारजो 30 प्रो हैं। रियलमी के ये फोन Xiaomi के रेडमी, सैमसंग, ओप्पो और वीवो के सामने कड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं। भारत में भले ही 5G कनेक्टिविटी ने दस्तक नहीं दी है लेकिन भारतीयों के बीच 5G फोन तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं।
Realme 8 Pro में होगी सुपर एमोलेड डिस्प्ले
Realme 8 Pro में सुपर एमोलेड (Super AMOLED) डिस्प्ले मिलेगा, जबकि रियलमी 8 एक स्टैंडर्ड वर्जन होगा और उसके डिस्प्ले के बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। साथ ही रियलमी 8 प्रो में 108 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा और उसमें 50वाट का सुपर डार्ट चार्जिंग सॉल्यूशन दिया जाएगा। रियलमी 8 में 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप दिया जाएगा। यह जानकारी टिप्सटर मुकुल शर्मा ने एक पोस्टर ट्वीट करके दी है। हालांकि यह पोस्टर ऑफिशियल है या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा।
Realme 8 Pro में होगी सुपर एमोलेड डिस्प्ले
रियलमी 8 सीरीज में स्नैपड्रैगन 7 क्लास का प्रोसेसर इस्तेमाल किया जाएगा। रियलमी 8 प्रो में Snapdragon 732G चिपसेट देखने को मिलेगा जबकि रियलमी 8 में Snapdragon 720G प्रोसेसर दिखाई देगा। पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, इन दोनों फोन में एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा और हाई रिफ्रेश रेट होगा। दोनों ही स्मार्टफोन 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ लॉन्च होंगे।