Realme ने बीते महीने भारत में रियलमी 8 सीरीज के दो फोन रियलमी 8 और रियलमी 8 प्रो को लॉन्च किया था। प्रो वेरियंट में 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। अब कंपनी 8 सीरीज के 5जी वेरियंट को लॉन्च करेगी, जिसकी जानकारी भारत में कंपनी के सीईओ माधव सेठ दे चुके हैं।

अब भारत में रियलमी 8 5G और रियलमी 8 प्रो 5जी को लॉन्च किया जाएगा। इन दोनों फोन को भारत में 22 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा, जिसकी जानकारी गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में दी है। कंपनी ने बीते सप्ताह ही कंफर्म कर दिया था कि वह रियलमी 8 सीरीज के 5जी वेरियंट लेकर आ रही है और अब इस बात की भी जानकारी मिल गई है कि इस सीरीज में 8 प्रो वेरियंट भी लॉन्च होगा, जो 5जी से लैस है। रियलमी 8 और रियलमी 8 प्रो के स्पेसिफिकेशन विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

रियलमी 8 5G में होगी 5000एमएएच की बैटरी

रियलमी 8 5जी में रियलमी यू 2.0 बेस्ड एंड्रॉयड 11 ओएस दिया जाएगा। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। साथ ही इसमें 5जी कनेक्टिविटी दी जाएगी। रियलमी 8 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800 यू चिपसेट दिया जाएगा, जबकि 8 वेरियंट में डाइमेंसिटी 700 सीरीज का प्रोसेसर मिलेगा, जो संकेत देता है कि यह किफायती कीमत में लॉन्च होगा।

Realme 8 प्रोसेसर

भारत में दस्तक दे चुके रियलमी 8 4जी में मीडियाटेक जी95 चिपसेट दिया है, जबकि प्रो वेरियंट में स्नैपड्रैगन 720 जी प्रोसेसर है। बताते चलें कि रियलमी 8 5G को अमेरिका के सर्टिफिकेशन साइट FCC वेबसाइट पर देखा गया है और उसका मॉडल नंबर RMX3241 है। इस लिस्टिंग से कुछ स्पेसिफिसकेशन की जानकारी मिली है।

Realme 8 Pro के स्पेसिफिकेशन

Realme 8 Pro में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो एक फुल स्क्रीन डिस्प्ले है। इसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिसक्सल है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 MP का है, जिसमें 8 MP मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। साथ ही 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है और चौथा कैमरा भी 2 मेगापिक्सल का है डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।