Best Smartphones under 15000: हैंडसेट निर्माता कंपनी Realme ने अपनी Realme 7 series के लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी 7आई को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है। याद करा दें की इस सीरीज़ के अंगर्तगत पहले ही Realme 7 और Realme 7 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए जा चुके हैं।
रियलमी 7आई की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप, हाई रिफ्रेश रेट स्क्रीन और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। आइए आपको रियलमी7आई की भारत में कीमत, Realme 7i Features और सेल तारीख के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
Realme 7i Specifications
सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले: डुअल-सिम (नैनो) वाला रियलमी 7आई स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित रियलमी यूआई पर काम करता है। फोन में 6.5 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90 प्रतिशत और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है।
Realme 7i Processor, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 662 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी तक (यूएफएस 2.1 स्टोरेज) है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव है।
कनेक्टिविटी: फोन में एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल में फिंगप्रिंट सेंसर दिया गया है।
बैटरी: Realme Mobile में 5,000 एमएएच की बैटरी दी है और यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कैमरा डिटेल्स
रियलमी 7आई के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, अपर्चर एफ/1.8 है। साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है, अपर्चर एफ/2.2 है।
2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल Sony IMX471 सेंसर, अपर्चर एफ/2.1 है।
डाइमेंशन: रियलमी 7आई की लंबाई-चौड़ाई 164.1×75.5×8.9 मिलीमीटर और वज़न 188 ग्राम है।
Realme 7i Price in India
रियलमी 7आई के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। वहीं, इस फोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 12,999 रुपये तय किया गया है।
Realme Phone के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं फ्यूज़न ग्रीन और फ्यूज़न ब्लू। उपलब्धता की बात करें तो Realme 7i Release Date की बात करें तो सेल 16 अक्टूबर से Flipkart और रियलमी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट रियलमी डॉट कॉम पर शुरू होगी।