Best Smartphones under 20000: यदि आप खुद के लिए नया स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो बता दें की 64MP कैमरा और 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले Realme 7 Pro की आज पहली Flipkart सेल है। रियलमी मोबाइल फोन की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन में कैमरा और बैटरी के अलावा भी कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। आइए सेल शुरू होने से पहले आपको फोन की कीमत, फीचर्स और फ्लिपकार्ट ऑफर्स के बारे में जानकारी देते हैं।
Realme 7 Pro Price in India: रियलमी 7 प्रो के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं, इस फोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 21,999 रुपये है। रियलमी मोबाइल फोन के दो कलर हैं वेरिएंट मिरर ब्लू और मिरर व्हाइट।
डुअल-सिम (नैनो) वाला रियलमी 7 प्रो में 6.4 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.8 प्रतिशत और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।
डिस्प्ले 180 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट और 600 निट्स पिक ब्राइटनेस के साथ आती है। अन्य Realme 7 Pro Specifications अगर जानने के इच्छुक हैं तो यहां क्लिक कर फोन के सभी फीचर्स पढ़ सकते हैं।
Flipkart Offers
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक, ग्राहकों की सहूलियत के लिए 2223 रुपये प्रतिमाह की बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा, एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत की छूट है। ग्राहक अगर चाहें तो फोन के साथ Discovery Plus Premium का सब्सक्रिप्शन 2 साल के लिए 299 रुपये में खरीद सकते हैं।

Realme 7 Pro के बारे में जानें (फोटो- फ्लिपकार्ट)
इन स्मार्टफोन्स से होती है टक्कर
Realme 7 Pro के शुरुआती वेरिएंट की मार्केट में सीधी भिड़ंत Redmi Note 9 Pro Max और Poco X2 स्मार्टफोन से होती है। वहीं, रियलमी 7 प्रो के टॉप वेरिएंट की Redmi K20 और Oppo F17 Pro से टक्कर होती है।
रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स और पोको एक्स2 की शुरुआती कीमत क्रमश: 16,999 रुपये और 17,499 रुपये है। वहीं, रेडमी के20 प्रो की शुरुआती कीमत 21,999 रुपये तो वहीं ओप्पो एफ17 प्रो का सिंगल वेरिएंट है जिसकी कीमत 22,990 रुपये है।