Upcoming Smartphones in India: हैंडसेट निर्माता कंपनी रियलमी भारत में अगले महीने अपने दो नए स्मार्टफोन्स Realme 7 Pro और Realme 7 को लॉन्च करने वाली है। कंपनी की आगामी रियलमी 7 सीरीज़ फास्टर एक्सपीरियंस देगी, आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने अपने ट्विटर अकाउंट का नाम चेंज कर Madhav Faster 7 कर दिया है।

Realme ने ट्विटर पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है की भारत में रियलमी 7 और रियलमी 7 प्रो स्मार्टफोन को अगले महीने भारत में 3 सितंबर दोपहर 12:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। ट्वीट के जरिए केवल जानकारी ही नहीं, इस बात को भी कंफर्म किया गया है की आगामी Realme 7 और Realme 7 Pro स्मार्टफोन 65 वॉट सुपरडार्ट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस होंगे।

इसके अलावा रियलमी मोबाइल्स होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ उतारे जा सकते हैं। इसके अलावा रियलमी ने एक और ट्वीट किया है जिसमें 11 सेकेंड के एक वीडियो को साझा किया गया है जिससे इस बात का संकेत मिलता है की Realme Mobiles फास्टर एक्सपीरियंस प्रदान करेंगे।

रियलमी द्वारा टीज़र पोस्ट किए जाने के अलावा ई-कॉमर्स साइट Flipkart ने भी आगामी Realme 7 Series के लिए अलग से एक माइक्रोसाइट तैयार की है।

Upcoming Smartphones 2020: जानें, आगामी रियलमी 7 सीरीज़ के बारे में (फोटो- रियलमी)

फ्लिपकार्ट पर आगामी रियलमी 7 सीरीज़ के लिए बनी माइक्रोसाइट को देख एक बात तो कंफर्म हो गई है की फोन सिर्फ 3 मिनट चार्ज पर 3.5 घंटे तक का वॉयस कॉलिंग, 2.5 घंटे मूवी, PUBG के 3 राउंड और 13.2 घंटे म्यूज़िक प्लबैक प्रदान करता है।

माधव सेठ ने भी हाल ही में एक ट्वीट कर इस बात का संकेत दिया है की आगामी रियलमी 7 सीरीज़ में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। रियलमी 7 और रियलमी 7 प्रो की कीमत से पर्दा तो लॉन्च इवेंट के दौरा ही उठेगा लेकिन जैसे जैसे लॉन्च डेट नज़दीक आ रही ऐसे में हो सकता है की फोन के और कुछ प्रमुख फीचर्स से पर्दा उठा दिया जाए।

Redmi 9 भारत में लॉन्च, 10 हजार से कम में मिलेगी 128GB स्टोरेज, जानें कीमत, फीचर्स और सेल तारीख

रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट वाले Realme Narzo 10 की अगली सेल अब होगी इस दिन, जानें कीमत