Realme 6s Price, Latest Smartphone: हैंडसेट निर्माता कंपनी Oppo के सब-ब्रांड Realme ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी 6एस को लॉन्च कर दिया है। Realme Mobile की अहम खासियतों की बात करें तो फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी90टी चिपसेट के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप भी है। आइए आपको फोन की अन्य खूबियां और कीमत की विस्तार से जानकारी देते हैं।

Realme 6s specifications

सॉफ्टवेयर: डुअल-सिम (नैनो) वाले रियलमी 6एस के सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह लेटेस्ट रियलमी फोन Android 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है।

डिस्प्ले: फोन में 6.5 इंच फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) एलसीडी स्क्रीन दी गई है, रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का भी इस्तेमाल हुआ है।

प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2.05 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो जी90टी ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ ग्राफिक्स के लिए एआरएम जी76 जीपीयू है।

रैम और स्टोरेज: Realme 6s स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है लेकिन जरूरत पढ़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव है।

बैटरी क्षमता: रियलमी 6एस में 4,300 एमएएच की दमदार बैटरी मिलेगी, आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यह 30 वॉट फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ आती है।

कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी की बात करें तो Realme Phone में ब्लूटूथ वर्जन 5, वाई-फाई 802.11 एसी, एनएफसी, जीपीएस, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है।

Realme 6s Camera

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे मिलेंगे। 48MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। साथ में 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर है। 2MP मोनोक्रोम कैमरा सेंसर और 2MP पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर भी मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Realme Smartphone में 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर को जगह मिली है।

डाइमेंशन: Realme 6s की लंबाई-चौड़ाई की बात करें तो 162.1×74.8×8.9 मिलीमीटर और वज़न 191 ग्राम है।

Realme 6s Price

रियलमी 6एस के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, एक्लिप्स ब्लैक और लूनर व्हाइट। फोन का सिंगल वेरिएंट उतारा गया है जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है और इस मॉडल का दाम 199 यूरो (लगभग 16,500 रुपये) है।

60x ज़ूम सपोर्ट वाला Realme X3 SuperZoom लॉन्च, 6 कैमरे समेत मिलेंगी कई खूबियां, जानें कीमत

COVID-19 India Tracker Live: तेजी से बढ़ रहे Corona के मरीज, ऐसे पाएं आधिकारिक जानकारी