Realme 6i Launched: रियलमी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी 6आई को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो जान फूंकने के लिए फोन में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है, इसके अलावा फोन में मीडियाटेक हीलियो जी80 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। आइए अब आपको रियलमी 6आई के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Realme 6i Features

रियलमी 6आई में 6.5 इंच एचडी+ मिनी-ड्रॉप डिस्प्ले (1600 x 720 पिक्सल) है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास3+ का इस्तेमाल हुआ है। आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन एंड्रॉयड 10 (Android 10) पर आधारित रियलमी यूआई (realme UI) पर चलता है।

सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में मीडियाटेक हीलियो जी80 12nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए एआरएम माली-जी52 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है।

फोन के दो रैम और दो स्टोरेज वेरिएंट उतारे गए हैं, 3 जीबी/4 जीबी रैम, 64 जीबी/128 जीबी स्टोरेज। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

Realme 6i में जान फूंकने के लिए 5000 mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5, जीपीएस/ ग्लोनॉस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक शामिल है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 164.4 x 75.x 9.0 मिलीमीटर और वज़न 195 ग्राम है।

Realme 6i Camera

रियलमी 6आई के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8 है। साथ में 8MP का सेकेंडरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.3, 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है।

Realme 6i Price

रियलमी 6आई को आज म्यांमार में लॉन्च किया गया है। इस फोन के 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,49,990 Myanmar Kyat ( लगभग 13,100 रुपये) है।

रियलमी 6आई के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,99,990 Myanmar Kyat (लगभग 15,720 रुपये) है। रियलमी ब्रांड के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, व्हाइट मिल्क और ग्रीन टी।

Realme Days Sale 19 मार्च से शुरू, Realme 5 Pro समेत इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगी छूट