Realme 6i launch today, upcoming smartphones in india: हैंडसेट निर्माता कंपनी Realme आज भारत में अपने latest smartphone रियलमी 6आई को लॉन्च करने वाली है। आधिकारिक लॉन्च से पहले ई-कॉमर्स साइट Flipkart और कंपनी के ऑनलाइन स्टोर (realme store) या कह लीजिए रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट पर इस लेटेस्ट Realme Mobile के लिए अलग से पेज़ भी बनाया गया है जिससे फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन का पता चला है।

पता चला है की आगामी Realme 6i स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, हाई रिफ्रेश रेट स्क्रीन और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। आइए आपको लॉन्च इवेंट शुरू होने से पहले बताते हैं की आप घर बैठे कैसे लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे।

Realme 6i Launch LiveStream

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की रियलमी 6आई का लॉन्च इवेंट दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा। घर बैठे इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो बता दें की इवेंट की स्ट्रीमिंग कंपनी के आधिकारिक Youtube चैनल पर होगी।

Realme 6i Price (उम्मीद)

रियलमी 6आई की कीमत क्या होगी, इस बात की जानकारी तो फिलहाल सामने नहीं आई है लेकिन Flipkart मोबाइल ऐप पर लगे बैनर से इस बात का पता चला था की फोन की कीमत 15000 रुपये से कम होगी। ऐसी उम्मीद है कि रियलमी ब्रांड का ये आगामी रियलमी मोबाइल यूरोप में लॉन्च हो चुके Realme 6s का रीब्रांडेड वर्ज़न होगा।

Realme 6i Features

Realme India की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पेज से फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी मिली है। जैसा की फोन 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 4300 एमएएच की दमदार बैटरी से लैस होगा जो 30 वॉट फ्लैश चार्ज सपोर्ट करेगा। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए रियलमी 6आई में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी90टी प्रोसेसर मिलेगा।

48MP कैमरा वाले Oppo F15 का नया वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत

1000 रुपये सस्ता हुआ Samsung Galaxy A21s का ये वेरिएंट, अब इतने में खरीदें