best smartphones under 20000: Realme 6 और Realme 6 Pro स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। अहम खासियतों की बात करें तो नई रियलमी 6 सीरीज़ (Realme 6 Series) के फोन 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 64MP प्राइमरी कैमरा सेंसर से लैस हैं। आइए अब आपको रियलमी 6 और रियलमी 6 प्रो की भारत में कीमत, सेल तारीख और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Realme 6 Price in India

रियलमी 6 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है।

रियलमी 6 के दो कलर वेरिएंट ग्राहकों के लिए उतारे गए हैं, कॉमेट ब्लू और कॉमेट व्हाइट। Realme 6 Sale की बात करें तो इस हैंडसेट की पहली सेल 11 मार्च को ई-कॉमर्स साइट Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट रियलमी डॉट कॉम पर होगी।

Realme 6 Specifications

नए रियलमी स्मार्टफोन में 6.5 इंच फुल एचडी+ 90 हर्ट्ज़ अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले (2400 x 1080 पिक्सल) है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल हुआ है।

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए रियलमी 6 में लेटेस्ट मीडियाटेक हीलियो जी90टी प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है। कंपनी ने दावा किया है कि रियलमी 6 फ्लैगशिप-लेवल गेमिंग परफॉर्मेंस के साथ आता है।

Realme 6 Camera

रियलमी 6 के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, इसमें 64MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.72 है। साथ में 8MP वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.3, 2MP पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा।

Realme 6 Pro Price in India

रियलमी 6 प्रो के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये और 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है।

ग्राहकों के लिए रियलमी 6 प्रो के भी दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, लाइटिंग ब्लू और लाइटिंग ऑरेंज। Realme 6 Pro Sale की बात करें तो इस हैंडसेट की पहली सेल 13 मार्च को ई-कॉमर्स साइट Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट रियलमी डॉट कॉम पर होगी।

Realme 6 Pro Price in India
Realme 6 Pro Price in India: जानें, रियलमी 6 और रियलमी 6 प्रो की कीमत (फोटो- रियलमी डॉट कॉम)

Realme 6 Pro Specifications

डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.6 इंच फुल एचडी+ अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले है, स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.6 प्रतिशत है। फोन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और सैंपलिंग रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है।

रियलमी 6 प्रो भारत में पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 618 जीपीयू भी है। यह पहला स्मार्टफोन है जो NavIC नेविगेशन सिस्टम सपोर्ट के साथ उतारा गया है।

Realme 6 Pro Camera

रियलमी 6 प्रो के भी पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, इसमें 64MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.7 है। साथ में 8MP वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, 20x ज़ूम के साथ 12MP टेलीफोटो लेंस और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट पैनल पर दो कैमरे मिलेंगे, 16MP प्राइमरी कैमरा सेंसर और 8MP वाइड-एंगल लेंस।

बैटरी क्षमता की बात करें तो रियलमी 6 सीरीज़ में 4300 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करेगी, यह 30 वॉट फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि केवल 60 मिनट में डिवाइस 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी।

48MP कैमरे वाला Redmi Note 8 मिल रहा 2,799 रुपये में! Amazon पर ऐसे पाएं बपंर छूट

हर दिन 1.5GB डेटा और लंबी वैलिडिटी के साथ आता है Reliance Jio का ये प्लान, जानें डिटेल्स