Realme 6, Realme 6 Pro Launch Date in India: Oppo का सब-ब्रांड रियलमी अब भारत में जल्द अपनी रियलमी 6 सीरीज़ को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस सीरीज़ के अंतर्गत कंपनी अपने दो नए स्मार्टफोन रियलमी 6 और रियलमी 6 प्रो को लॉन्च करेगी। रियलमी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर आगामी Realme Smartphones की लॉन्च तारीख की जानकारी दी गई है।
रियलमी ने आज ट्वीट कर Realme 6 Launch Date in India और रियलमी 6 प्रो लॉन्च तारीख की जानकारी दी है। ट्वीट से इस बात की भी पुष्टि हो गई है कि फोन 64MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ भारतीय बाजार में अगले महीने 5 मार्च 2020 को लॉन्च होंगे।
रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट रियलमी डॉट कॉम पर रियलमी 6 और रियलमी 6 प्रो की भारत में लॉन्च तारीख का जिक्र किया गया है। रियलमी इंडिया की वेबसाइट पर आगामी रियलमी स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स से भी पर्दा उठाया गया है।

Realme 6 स्मार्टफोन सिंगल पंच-होल कटआउट तो वहीं प्रो मॉडल डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप से लैस होगा। Realme 6 Pro के पिछले हिस्से में 64MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, इसमें अल्ट्रा-वाइड लेंस, 20x ज़ूम के लिए टेलीफोटो लेंस और अल्ट्रा-मैक्रो लेंस भी दिया जाएगा।
इसके अलावा स्मार्टफोन 90 हर्ट्ज़ फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ उतारा जाएगा। रियलमी 6 प्रो स्मार्टफोन 30 वॉट फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ आएगा, इस बात की भी जानकारी दी गई है कि फोन 15 मिनट में 40 प्रतिशत चार्ज हो जाएंगे।
याद करा दें कि रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ (Madhav Seth) ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ अपनी एक तस्वीर को साझा किया था। बता दें कि तस्वीर को रियलमी 6 स्मार्टफोन से क्लिक किया गया था।
Realme 6 Series Blind Order
रियलमी इंडिया वेबसाइट से रियलमी 6 सीरीज़ ब्लाइंड ऑर्डर की जानकारी मिली है। रियलमी 6 सीरीज़ ब्लाइंड ऑर्डर आज यानी 26 फरवरी से और 4 मार्च तक किए जा सकेंगे। ग्राहकों को रियलमी 6 या फिर रियलमी 6 प्रो प्री-ऑर्डर करने पर 1,000 रुपये जमा कराने होंगे।

Realme 6 Series Blind Order: जानें, रियलमी 6 और रियलमी 6 प्रो के बारे में (फोटो- रियलमी डॉट कॉम)
रियलमी 6 बुकिंग करने वाले ग्राहकों को गिफ्ट के रूप में रियलमी बड्स 2 (Realme Buds 2) मिलेंगे, वहीं रियलमी 6 प्रो बुकिंग करने वाले ग्राहकों को रियलमी बड्स वायरलेस के लिए 1,000 रुपये का वाउचर दिया जाएगा जो 16 मार्च को उनके अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा।
Realme X50 Pro vs iQOO 3: जानें, कौन सा 5G स्मार्टफोन है ज्यादा पावरफुल

