64MP Camera Mobile Under 20000: अगर आप 64 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप वाला नया स्मार्टफोन तलाश रहे हैं लेकिन बजट है 20 हजार रुपये से कम तो हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है। इस प्राइस सेगमेंट में ग्राहकों को Samsung, Redmi और Realme, Poco ब्रांड के स्मार्टफोन्स आसानी से मिल जाएंगे, आइए जानते हैं स्मार्टफोन्स के बारे में।
Realme 6 Pro Price in India
अहम खासियतों की बात करें तो इस रियलमी मोबाइल फोन में 90 हर्ट्ज़ अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले, 64MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए दो फ्रंट कैमरा सेंसर और 4300 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है।
रियलमी 6 प्रो के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 18,999 रुपये और टॉप वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है, बता दें की इस वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है।
Poco X2 Price in India
अहम खासियतों की बात करें तो इस पोको स्मार्टफोन में फोन के पिछले हिस्से में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP का कैमरा और 2MP के दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा है।
फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर और 6.67 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले और फोन में जान फूंकने के लिए 4500 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है।
Poco X2 के 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपये है। फोन के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18499 है। वहीं, फोन के 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट का दाम 21,499 रुपये है। 20 हजार रुपये से कम बजट में आपको इस फोन के शुरुआती दो वेरिएंट ही मिलेंगे।
Redmi Note 8 Pro Price in India
इस रेडमी स्मार्टफोन की अहम खासियतों की बात करें तो फोन में हीलियो जी9टी प्रोसेसर, 6.53 इंच डॉट नॉच एचडीआर डिस्प्ले है। फोन में जान फूंकने के लिए 4500 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है।
फोन के बैक पैनल पर 64MP क्ववाड रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। Redmi Note 8 Pro के 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये, 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। फोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है।
Samsung Galaxy M31 Price in India
अहम खासियतों की बात करें तो इस सैमसंग मोबाइल फोन में 6.4 इंच का डिस्प्ले, एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर के साथ 6000 mAh की दमदार बैटरी और बैक पैनल पर 64MP प्राइमरी कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
Samsung Galaxy M31 के 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये है। वहीं, इस फोन के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 17,499 रुपये है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की इस फोन के टॉप वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज है और इस मॉडल का दाम 19,499 रुपये है।
Redmi Note 9 Pro Max Price in India
अहम खासियतों की बात करें तो इस रेडमी मोबाइल में 64MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप है तो वहीं, इस फोन के सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Redmi Note 9 Pro Max स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में जान फूंकने के लिए 5020 एमएएच की बैटरी दी गई है।
रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स के 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। फोन के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 18,499 रुपये और 8 जीबी रैम/128 जीबी वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है।
ये हैं Samsung Galaxy M31s के 5 अल्टरनेटिव, देखें लिस्ट
Realme C15 vs Redmi 9 Prime: फीचर्स के मामले में कौन सा बजट स्मार्टफोन है ज्यादा दमदार, जानें