Realme Youth Days Sale: अगर आप भी नया Realme Mobile फोन खरीदने चाहते हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट रियलमी डॉट कॉम पर Realme Sale का आगाज़ हो गया है। रियलमी सेल के दौरान कई रियलमी स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट मिल रहा है। 5 दिनों तक चलने वाले रियलमी सेल 28 अगस्त तक लाइव रहेगी। आइए आपको बताते हैं सेल में कौन से स्मार्टफोन पर है कितने रुपये की छूट।
Realme 6 Price in India
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की रियलमी की वेबसाइट पर चल रही Realme Sale में रियलमी 6 स्मार्टफोन के सभी वेरिएंट पर 1000 रुपये की छूट मिल रही है।
रियलमी 6 के दो कलर वेरिएंट हैं, कॉमेट ब्लू और कॉमेट व्हाइट। बता दें की फोन के चार वेरिएंट हैं, 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को छूट के बाद 13,999 रुपये (एमआरपी 14,999 रुपये) में बेचा जा रहा है।
वहीं, इस फोन के 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये (एमआरपी 15,999 रुपये), 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को डिस्काउंट के बाद 15,999 रुपये (एमआरपी 16,999 रुपये) में लिस्ट किया गया है।

Realme Sale: जानें, Realme 6 Price के बारे में (फोटो- रियलमी)
Realme 6 के टॉप वेरिएंटट में 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज है और इस मॉडल को छूट के बाद 16,999 रुपये (एमआरपी 17,999 रुपये) में बेचा जा रहा है।
Realme 6 Specifications
डिस्प्ले: रियलमी 6 स्मार्टफोन में 6.5 इंच फुल एचडी+ 90 हर्ट्ज़ अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले (2400 x 1080 पिक्सल) है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल हुआ स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.5 प्रतिशत और स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 है।
सॉफ्टवेयर: डुअल-सिम (नैनो) वाला यह लेटेस्ट रियलमी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 (Android 10) पर आधारित रियलमी यूआई (Realme UI) पर चलता है।
Realme 6 Processor, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए रियलमी 6 में मीडियाटेक हीलियो जी90टी प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है।
कनेक्टिविटी: रियलमी 6 में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, यूएसबी टाइप-सी शामिल है।
बैटरी क्षमता: रियलमी 6 स्मार्टफोन में 4300 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करेगी। यह 30 वॉट फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ आती है।
Realme 6 Camera
रियलमी 6 के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, इसमें 64MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.72 है। साथ में 8MP वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.3, 2MP पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा।
डाइमेंशन: रियलमी 6 की लंबाई-चौड़ाई की बात करें तो 162.1×74.8×8.9 मिलीमीटर और वजन 191 ग्राम है।
Railyatri के 7 लाख यूजर्स का UPI डेटा समेत अन्य जानकारियां लीक: रिपोर्ट
Moto G9 भारत में लॉन्च, 5000 mAh बैटरी वाले इस फोन में हैं ये खूबियां, जानें कीमत और सेल तारीख