Realme 5 Update, Realme 5s Update: Oppo के सब-ब्रांड रियलमी ने रियलमी 5 और रियलमी 5एस स्मार्टफोन के लिए नए सॉफ्टवेयर अपडेट को रोल आउट कर दिया है। Realme वेबसाइट पर पोस्ट किए चेंजलॉग के अनुसार, Realme 5 और Realme 5s को मिले लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट का फर्मवेयर वर्जन नंबर RMX1911EX_11_A.23 है। आइए अब आपको रियलमी 5 और रियलमी 5एस को मिले लेटेस्ट अपडेट के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।

रियलमी 5 और रियलमी 5एस के लिए जारी हुआ अपडेट दिसंबर एंड्रॉयड (Android) सिक्योरिटी पैच के साथ आ रहा है। पोस्ट में यह भी कहा गया है कि अपडेट को फिलहाल बैच बनाकर रोल आउट किया गया है। ओवर-द-एयर के जरिए रोल आउट किया गया अपडेट आज केवल सीमित यूज़र्स को ही मिलेगा।

इस बात को सुनिश्चित करने के बाद की अपडेट में किसी तरह का कोई बग नहीं है, अपडेट को अगले कुछ दिनों में सभी यूज़र्स के लिए जारी किया जाएगा। दिसंबर एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के अलावा Realme 5 और Realme 5s को मिले अपडेट के साथ कुछ बग को फिक्स किया गया है, साथ ही सिस्टम स्टेबिलिटी को बेहतर बनाया गया है।

Realme 5 Price in India की बात करें तो इसके 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये।  रियलमी 5 के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और 4 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। वहीं, दूसरी तरफ Realme 5s Price in India की बात करें तो इसके 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये और 4 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है।