Realme C3, Realme 5i: Oppo का सब-ब्रांड रियलमी के दो नए स्मार्टफोन रियलमी सी3 और रियलमी 5आई को IMDA (इनफोकॉम मीडिया डेवलपमेंट अथॉरिटी) की वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। बता दें कि सिंगापुर टेलिकम्यूनिकेशन रेग्युलेटर है। टिप्स्टर सुधांशु अंभोरे (@Sudhanshu1414) ने ट्विटर पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी को साझा किया है कि रियलमी सी (Realme C3) को मॉडल नंबर RMX1941 और रियलमी 5आई (Realme 5i) के मॉडल नंबर RMX2030 को सिंगापुर में सर्टिफिकेशन मिल गया है। इस साल मई में लॉन्च हुए रियलमी सी2 (Realme C2) का अपग्रेड वर्जन होगा Realme C3।
फिलहाल Realme C3 Specifications के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है। वहीं, दूसरी तरफ Realme 5i को वाई-फाई एलायंस सर्टिफिकेशन मिल गया है और इसका मॉडल नंबर RMX2030 है। रियलमी 5आई वाई-फाई सर्टिफिकेशन से इस बात का पता चला है कि आगामी रियलमी स्मार्टफोन डुअल-बैंड वाई-फाई ए/बी/जी/एन 2.4 गीगाहर्ट्ज़ और 5गीगाहर्ट्ज़ सपोर्ट के साथ आएगा।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ओप्पो के सब-ब्रांड रियलमी की तरफ से फिलहाल आगामी रियलमी सी3 और रियलमी 5आई के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। Realme 5i स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई (Android Pie) आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है और इसका फर्मवेयर वर्जन RMX2030EX_11_A.08_191130 है।
इसके अलावा Realme ब्रांड के इस स्मार्टफोन को थाईलैंड एनबीटीसी और इंडोनेशिया के TKDN ने भी सर्टिफाइड कर दिया है। इसके अलावा भारत में BIS द्वारा भी रियलमी फोन को सर्टिफाइड किया गया है जिससे इस बात का पता चला है कि आगामी रियलमी स्मार्टफोन भारत में भी लॉन्च किया जाएगा।