best smartphones under 10000: Oppo के सब-ब्रांड रियलमी ने इस साल के शुरुआत में अपने रियलमी 5आई (Realme 5i) स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भारत में लॉन्च किया था। लेकिन अब इस रियलमी स्मार्टफोन (Realme Smartphone) के एक और नए वेरिएंट को लॉन्च कर दिया गया है।

अहम खासियतों की अगर बात करें तो रियलमी 5आई के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। फोन में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी मिलेगी। आइए अब आपको रियलमी 5आई की भारत में कीमत, ऑफर्स और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Realme 5i Price in India

याद करा दें कि रियलमी 5आई के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। इस फोन के नए वेरिएंट में 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है, बता दें कि इस मॉडल की कीमत 9,999 रुपये तय की गई है।

Realme 5i Price in India: जानें, रियलमी 5आई के बारे में (फोटो- रियलमी डॉट कॉम)

इस रियलमी स्मार्टफोनके दो कलर वेरिएंट हैं, एक एक्वा ब्लू और दूसरा फॉरेस्ट ग्रीन। रियलमी 5आई के नए वेरिएंट को ई-कॉमर्स साइट Flipkart और कंपनी की आधिकारिक साइट रियलमी डॉट कॉम दोनों पर बिक्री के लिए लिस्ट किया जा चुका है।

Realme 5i Features

रियलमी 5आई में 6.5 इंच एचडी+ (720 x 1600 पिक्सल) स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल हुआ है। आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और पिक्सल डेनसिटी 269 पिक्सल प्रति इंच है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो रियलमी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ColorOS 6.1 पर चलता है।

Realme 5i Price in India: जानें, रियलमी 5आई के बारे में (फोटो- फ्लिपकार्ट डॉट कॉम)

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Realme फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी तक रैम है। फोन में 64 जीबी स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

Realme के इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी शामिल है।

Realme 5i Camera

रियलमी 5आई के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.25, 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर शामिल है।

सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है, इसका अपर्चर एफ/2.0 है। फोन में ब्यूटी, एचडीआर, पोर्ट्रेट, टाइमलैप्स, स्लो-मोशन, नाइटस्केप 2.0 जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।

अब यूज करें WhatsApp Dark mode, आंखों को देगा राहत और बचाएगा बैटरी, ऐसे करें ऐनेबल

Realme के इस फोन को मिला WiFi कॉलिंग सपोर्ट, जानें अपडेट से जुड़ी जरूरी डिटेल्स