Realme 5i Launched in India: Oppo के सब-ब्रांड रियलमी ने भारत में आज अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी 5आई को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुए Realme 5 का थोड़ा कमजोर वर्जन है Realme 5i। अहम खासियतों की अगर बात करें तो रियलमी 5आई के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे और फोन में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी मिलेगी। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। आइए अब आपको Realme ब्रांड के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की भारत में कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Realme 5i Price in India: भारत में रियलमी 5आई के 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये तय की गई है। फोन का केवल सिंगल वेरिएंट ही भारतीय बाजार में उतारा गया है। रियलमी 5आई के दो कलर वेरिएंट हैं, एक एक्वा ब्लू और दूसरा फॉरेस्ट ग्रीन। Realme 5i Sale की बात करें तो इसकी बिक्री 15 जनवरी 2020 से शुरू होगी। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि रियलमी 5आई की बिक्री Flipkart और कंपनी की आधिकारिक साइट रियलमी डॉट कॉम पर होगी।

Realme 5i Offers: रियलमी डॉट कॉम पर रियलमी 5आई के साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो Reliance Jio की तरफ से 7,550 रुपये के फायदे, MobiKwik का इस्तेमाल करने पर 10 प्रतिशत सुपरकैश (1,000 रुपये) मिलेगा। Cashify के जरिए पुराना फोन एक्सचेंज करने पर अतिरिक्त डिस्काउंट भी है।

Realme 5i Features: डिस्प्ले की बात करें तो रियलमी 5आई में 6.5 इंच एचडी+ (720 x 1600 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल हुआ है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और पिक्सल डेनसिटी 269 पिक्सल प्रति इंच है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो रियलमी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ColorOS 6.1 पर चलता है।

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Realme फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी तक रैम है। फोन में 64 जीबी स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। Realme के इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी शामिल है।

Realme 5i Camera: रियलमी 5आई के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.25, 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर शामिल है।

Xiaomi Redmi Note 8 Pro, Realme 5 Pro: चार रियर कैमरे वाले सस्ते स्मार्टफोन जो होंगे आपके बजट में फिट!

सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है, इसका अपर्चर एफ/2.0 है। फोन में ब्यूटी, एचडीआर, पोर्ट्रेट, टाइमलैप्स, स्लो-मोशन, नाइटस्केप 2.0 जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।