Realme 5i India Launch Today: Oppo के सब-ब्रांड रियलमी ने हाल ही में रियलमी 5आई को वियतनाम में लॉन्च किया था और अब इस लेटेस्ट Realme स्मार्टफोन को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा। Realme 5 का थोड़ा कमजोर वर्जन होगा Realme 5i। याद करा दें कि आधिकारिक लॉन्च से कुछ दिनों पहले Flipkart पर रियलमी 5आई के लिए अलग से एक पेज़ को भी लाइव कर दिया गया था।
Flipkart पर Realme 5i के लिए लाइव हुए पेज़ से इस बात का पता चला है कि रियलमी 5आई को भारत में दोपहर 12:30 लॉन्च किया जाएगा। साथ ही इस बात की भी पुष्टि हो गई है कि रियलमी 5आई के भारतीय वेरिएंट में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। कैमरा सेटअप के बार में पता चला है कि Realme के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में एआई क्वाड कैमरा (Quad Camera Mobile Phones) होगा।
Realme 5i के पिछले हिस्से में जैसा कि आपको बताया चार रियर कैमरे मिलेंगे, इसमें प्राइमरी कैमरा सेंसर, अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, पोर्ट्रेट लेंस और मैक्रो लेंस मिलेगा। फ्लिपकार्ट पर अलग से बने पेज़ पर केवल यह लिखा नज़र आ रहा है कि रियलमी 5आई में पावरफुल स्नैपड्रैगन प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा। डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.5 इंच मिनी-ड्रॉप फुलस्क्रीन होगी।

Realme 5i Price: वियतनाम में रियलमी 5आई के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत VND 3,690,000 (लगभग 11,500 रुपये), इसके 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत VND 4,290,000 (लगभग 13,500 रुपये) है। Realme 5i Price in India से पर्दा उठना अभी बाकी है।
Realme 5i Specifications: याद करा दें कि वियतनाम में लॉन्च हुए रियलमी 5आई में 6.5 इंच एचडी+ (720 x 1600 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ का इस्तेमाल किया गया है। नए रियलमी फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी तक रैम है।
फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 64 जीबी तक स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। बैटरी क्षमता की बात करें तो Realme के इस लेटेस्ट फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी है जो 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो आगामी रियलमी स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई पर आधारित ColorOS 6.0.1 के साथ उतारा गया है। फोन के बैक पैनल पर सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर को भी जगह मिली है।
Realme 5i Camera: रियलमी 5आई के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे हैं, इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर, 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।