Realme 5 Sale: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने बीते सप्ताह भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme 5 लॉन्च किया था। अब कंपनी अपने इस फोन को आज यानि कि 27 अगस्त से ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट पर सेल में बेच रही है। फ्लिपकार्ट पर यह सेल दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है। Realme 5 की शुरुआती कीमत 9,999 रुपए से शुरू है। जिसमें कंपनी 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल दे रही है। वहीं, 4GB RAM और 64GB वाले मॉडल की कीमत 10,999 रुपये जबकि 4GB RAM+128GB स्टोरेज वाला फोन 11,999 रुपये में मिलेगा।

ये हैं स्मार्टफोन की खासियतः इसमें 6.5 इंच का मिनी ड्रॉप डिस्प्ले है। इसमें स्क्रीन टु बॉडी रेशियो 89% है और पिछले जनरेशन के मुकाबले नॉच 30.9% छोटा है। यह फोन Crystal Blue और Crystal Purple रंग में उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि इस प्राइस सेग्मेंट में पहली बार क्वाड कोर कैमरा सेटअप दिया गया है।

प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। Realme 5 के 12MP कैमरे में नाइटस्केप और क्रोमा बूस्ट मोड भी है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी है। इसके अलावा, यह भारत में पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा, जिसमें Qualcomm Snapdragon 665 AIE प्रोसेसर दिया जा रहा है।

इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। जो कि 119 डिग्री वाइड एंगल लेंस से लैस है। फोन का रेजोल्यूशन 8 मेगापिक्सल है। फोन में Android 9 Pie और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक दिया गया है। Realme 5 में ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11a/g/n और माइक्रो यूएसबी स्लॉट दिया गया है।

Live Blog

12:45 (IST)27 Aug 2019
नो कोस्ट ईएमआई का भी विकल्प

बता दें कि Realme 5 की बिक्री पर फ्लिपकार्ट द्वारा जो विकल्प दिए गए हैं, उनमें नो कोस्ट ईएमआई की सुविधा भी शामिल है। साथ ही फ्लिपकार्ट, एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करने पर Realme 5% कैशबैक का फायदा भी उपभोक्ता को मिलेगा।

12:42 (IST)27 Aug 2019
Realme Online store से भी कर सकते हैं खरीददारी

फ्लिपकार्ट के अलावा Realme 5 स्मार्टफोन कंपनी के Realme Online Store से भी खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही इस फोन की खरीद पर सुपर कैश 10 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट दे रहा है। इसी तरह मोबीक्विक पर 1500 रुपए का डिस्काउंट, जियो बेनिफिट पर 7000, पेटीएम यूपीआई कैशबैक पर 2000 रुपए तक का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। पेटीएम के फर्स्ट मेंबरशिप पर भी 750 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है।

12:07 (IST)27 Aug 2019
Realme 5 5000 एमएएच की बैटरी से है लैस

प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। Realme 5 के 12MP कैमरे में नाइटस्केप और क्रोमा बूस्ट मोड भी है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी है।