Realme 5, Realme 5 Pro Price in India, Specifications Launch Updates: दिग्गज चीनी कंपनी रियलमी के दो नए स्मार्टफोन Realme 5 and Realme 5 Pro मंगलवार को लॉन्च कर दिए। दोनों ही फोन के बैक में क्वॉड कैमरा सेटअप है। Realme 5 Pro की खूबियों का बखान करते हुए कंपनी ने बताया कि पहली बार वह realme स्मार्टफोन में क्वॉड कैमरा सेटअप दे रही है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस होगा। वहीं, 8 एमपी का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी होगा।
इसके अलावा, यह स्मार्टफोन पोट्रेट और मैक्रो लेंस से भी लैस होगा। 8एमपी के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस से इस स्मार्टफोन से आप 119 डिग्री का फील्ड ऑफ व्यू हासिल कर सकेंगे। Realme 5 Pro दो रंगों में उपलब्ध होगा। एक स्पार्कलिंग ब्लू जबकि दूसरा क्रिस्टल ग्रिन। स्मार्टफोन में 6.3-inch FHD+ ड्यूड्रॉप डिस्प्ले होगा जिसमें स्क्रीन टु बॉडी रेशियो 90.6% होगा।
Realme 5 लॉन्च करते हुए कंपनी ने बताया कि इसमें 6.5 इंच का मिनी ड्रॉप डिस्प्ले होगा। इसमें स्क्रीन टु बॉडी रेशियो 89% होगा और पिछले जनरेशन के मुकाबले नॉच 30.9% छोटा होगा। यह फोन Crystal Blue और Crystal Purple रंग में उपलब्ध होगा। कंपनी का दावा है कि इस प्राइस सेग्मेंट में पहली बार क्वाड कोर कैमरा सेटअप दिया जा रहा है। प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का होगा।
Realme 5 के 12MP कैमरे में नाइटस्केप और क्रोमा बूस्ट मोड भी होगा। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी होगी। इसके अलावा, यह भारत में पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा, जिसमें Qualcomm Snapdragon 665 AIE प्रोसेसर दिया जा रहा है। बता दें कि RealmeIndia के यूट्यूब चैनल पर लॉन्च कार्यक्रम प्रसारित हुआ।
कितनी होगी कीमत
Realme के दोनों नए फोन Flipkart and Realme की वेबसाइट के जरिए बेचे जाएंगे। Realme 5 Pro के 4GB RAM+64 ROM वाला विकल्प 13,999 रुपये में मिलेगा, जबकि 6GB RAM+64GB ROM वाला मॉडल 14,999 रुपये का होगा। इसके अलावा, 8GB RAM+128GB ROM वाले फोन की कीमत 16,999 रुपये की होगी। इसकी सेल 4 सितंबर से शुरू होगी।
Realme 5 की सेल 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। यह फोन ऑफलाइन स्टोर पर भी मिलेगा। इसके 3GB RAM+32GB मॉडल की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, 4GB RAM और 64GB वाले मॉडल की कीमत 10,999 रुपये जबकि 4GB RAM+128GB स्टोरेज वाला फोन 11,999 रुपये में मिलेगा।

Highlights
Realme 5 के 12MP कैमरे में नाइटस्केप और क्रोमा बूस्ट मोड भी होगा। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी होगी। इसके अलावा, यह भारत में पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा, जिसमें Qualcomm Snapdragon 665 AIE प्रोसेसर दिया जा रहा है।
Realme 5 लॉन्च करते हुए कंपनी ने बताया कि इसमें 6.5 इंच का मिनी ड्रॉप डिस्प्ले होगा। इसमें स्क्रीन टु बॉडी रेशियो 89% होगा और पिछले जनरेशन के मुकाबले नॉच 30.9% छोटा होगा। यह फोन Crystal Blue और Crystal Purple रंग में उपलब्ध होगा। कंपनी का दावा है कि इस प्राइस सेग्मेंट में पहली बार क्वाड कोर कैमरा सेटअप दिया जा रहा है। प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का होगा।
realme 5 Pro की खूबियों का बखान करते हुए कंपनी ने बताया कि पहली बार वह realme स्मार्टफोन में क्वॉड कैमरा सेटअप दे रही है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस होगा। वहीं, 8 एमपी का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी होगा। इसके अलावा, यह स्मार्टफोन पोट्रेट और मैक्रो लेंस से भी लैस होगा।
स्मार्टफोन में 6.3-inch FHD+ ड्यूड्रॉप डिस्प्ले होगा जिसमें स्क्रीन टु बॉडी रेशियो 90.6% होगा।
realme 5 Pro दो रंगों में उपलब्ध होगा। एक स्पार्कलिंग ब्लू जबकि दूसरा क्रिस्टल ग्रिन।
लॉन्च कार्यक्रम में कंपनी के प्रतिनिधि ने वीवो के वी15 स्मार्टफोन के कैमरे से अपने फोन की तुलना की।
अभी तक आई खबरों के मुताबिक, ये स्मार्टफोन ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 710 प्रोसेसर से लैस होंगे। कहा जा रहा है कि फोन में 6.5-inch HD+ स्क्रीन होगी। इसमें दो स्टोरेज वेरिएंट 4 GB RAM + 64 GB और 3 GB RAM + 32 GB का ऑप्शन दिया जा सकता है।
कंपनी ने Realme 3 सीरीज के बाद सीधे Realme 5 सीरीज लॉन्च की है। दरअसल, चीनी मान्यताओं में नंबर 4 को अशुभ माना जाता है, इसी वजह से यह फैसला लिया गया। यानी नए स्मार्टफोन Realme 3 और Realme 3 प्रो को रिप्लेस करेंगे।