Oppo के सब-ब्रांड रियलमी ने हाल ही में इस बात की घोषणा की है कि Realme 5 Pro, Realme XT, Realme 5, Realme C2 और Realme X स्मार्टफोन अब ई-कॉमर्स साइट Amazon पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। बता दें कि इस बात की जानकारी रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने हाल ही में ट्वीट के जरिए दी है।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि रियलमी 5 प्रो, रियलमी एक्सटी, रियलमी 5, रियलमी सी2 और रियलमी एक्स स्मार्टफोन अब तक ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट रियलमी डॉट कॉम पर बेचे जाते थे।

Realme ब्रांड के ये स्मार्टफोन्स कंपनी के ऑफलाइन स्टोर्स पर भी मिलते हैं। Realme C2 Price in India की बात करें तो भारत में इस स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है। रियलमी ब्रांड के इस हैंडसेट के चार कलर वेरिएंट हैं, डायमंड ब्लू, डायमंड ब्लैक, डायमंड रूबी और डायमंड सेफायर।

जानें, रियलमी स्मार्टफोन्स के बारे में

Realme 5 Pro Price in India की बात करें तो हाल ही में इस स्मार्टफोन की कीमत में कटौती के बाद अब यह हैंडसेट भारत में 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा।

रियलमी 5 प्रो के 6 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट को 13,999 रुपये और 8 जीबी रैम और128 जीबी वेरिएंट को 15,999 रुपये में बेचा जाता है। Realme XT Price in India की बात करें तो 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये, वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है।

Realme X Price in India की बात करें तो 4 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये तो वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है।

Realme 5 Price in India की बात करें तो 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये, 4 जीबी रैम/ 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये और 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है।

Realme X2: 64MP कैमरा सेंसर वाला यह फोन मिल रहा 2,949 रुपये में! Flipkart पर ऐसे पाएं बंपर छूट

Airtel के पांच सस्ते प्रीपेड प्लान्स, अनलिमिटेड कॉल, डेटा के साथ कई बेनिफिट्स भी