Realme C1, Realme 2 Pro Launch Price in India, Specifications: Oppo के दूसरे ब्रांड Realme ने आज भारत में अपने 2 नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। इसके एक फोन में वॉटर ड्रॉप डिस्प्ले दी गई है। वहीं दूसरे फोन में नॉच डिस्प्ले दी गई है। Realme 2 Pro में क्वालकॉम का स्नैपड्रेगन 660 एआई प्रोसेसर दिया है। कंपनी ने इसके 3 वेरिएंच लॉन्च किए हैं। Realme 2 Pro में 8GB तक रैम दी गई है। इसकी इंटनरल मैमोरी भी 128GB तक है।
आपको बता दें कि कंपनी इससे पहले Realme 2 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर चुकी है। कंपनी का यह स्मार्टफोन नॉच डिस्प्ले के साथ इंडियन मार्केट में मौजूद सभी स्मार्टफोन्स से सस्ता है। इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच की डिस्प्ले है। Realme 2 के कंपनी 2 वेरिएंट मार्केट में सेल कर रही है। एक में 3GB की रैम के साथ 32GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसकी कीमत 8,990 रुपए है। वहीं दूसरे में 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटनरल मैमोरी दी गई है। इसकी कीमत 10,990 रुपए है।

Highlights
फोन में स्नैपड्रेगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। Realme 2 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें दोनों कैमरे 16 मेगापिक्सल के हैं। कैमरा AI फीचर के साथ दिया गया है। वहीं इसे पावर देने के लिए इसमें 3,500mAH की बैटरी दी गई है। फोन के कंपनी ने 3 वेरिएंट लॉन्च किए हैं। इसके शुरूआती वेरिएंट में 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है।
Realme C1 को पावर देने के लिए इसमें क्वालकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रेगन 450 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 2GB की रैम दी गई है। वहीं इसकी इंटरनल मैमोरी 16GB की है। इसकी इंटरनल मैमोरी को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
इसकी सेल 11 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। यह भी फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव है। इसके साथ जियो यूजर्स को 4,450 रुपए तक का ऑफर है। HDFC के कार्ड से शॉपिंग करने पर भी डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा नो कॉस्ट ईएमआई का भी ऑफर है।
इसमें 6.2 इंच की डिस्प्ले दी गई है। 4,230 MAH की बैटरी दी गई है। वहीं इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का है वहीं दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है।
इसकी पहली सेल 11 अक्टूबर को रात 12 बजे से होगी। यह फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव है।
इसके 4GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 13,990 रुपए है।
इसके 6GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 15,990 रुपए है।
इसके 8GB रैम और 128GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपए है।
इसमें 6.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है। वहीं इसे पावर देने के लिए इसमें 3,500mAH की बैटरी दी गई है।
Realme 2 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें दोनों कैमरे 16 मेगापिक्सल के हैं। कैमरा AI फीचर के साथ दिया गया है।
इसमें क्वालकॉम के स्नैपड्रेगन 660 प्रोसेसर दिया गया है।
Realme 2 में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसमें फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। इसमें स्मार्ट अनलॉक फीचर दिया गया है। इसमें कॉल कस्टमाइजेशन का फीचर है इसके अलावा डू नोट डिस्टर्ब मोड दिया गया है। इसकी इंटरनल मैमोरी को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
रियलमी 2 में स्नैपड्रेगन 450 प्रोसेसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 4,230 mAH बैटरी दी गई है। इसके साथ ही इसमें AI पावर मास्टर भी दिया गया है। इसमें स्मार्ट ड्राइविंग मोड दिया गया है।
Realme 2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा 2 मेगिपक्सल का है। इसके फ्रंट में भी 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Realme 2 के साथ कंपनी ऑफर दे रही है। इसे HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 750 रुपए की तुरंत छूट दी जाती है। मतलब आपको फोन खरीदते वक्त HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 750 रुपए कम देने पड़ते हैं।