भारत में कुछ दिन पहले ही लांच हुआ Realme 2 Pro फ्लिपकार्ट पर बुधवार से शुरू हुई बिग बिलियन सेल में जबरदस्त ऑफर और डील के साथ मिल सकता है। फ्लिपकार्ट की यह सेल 10 से 14 अक्टूबर तक चलेगी। बाजार में Realme 2 Pro की कीमत 13,990 और 15,990 रुपए है। 13,990 रुपए में मिलने वाले फोन में 4जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज मिलेगी। वहीं 15,990 वाले स्मार्टफोन में 6जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलेगा। इतना ही नहीं ओप्पो के इस दमदार फोन को 8 जीबी रैम के साथ भी उतारा गया है। जिसकी कीमत 17,990 रुपए है। लेकिन फ्लिकार्ट की सेल में आप Realme 2 Pro 2,332 रुपए में ले सकते हैं।

फ्लिपकार्ट की इस सेल के दौरान Realme 2 Pro के 4जीबी वर्जन वाले फोन को आप बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के 2,332 रुपए की आसान किस्तों में ले सकते हैं। इसी तरह आप 6जीबी वैरियंट वाले स्मार्टफोन को को भी आसान किस्तों में ले सकते हैं। इसके लिए आपको हर महीने 2,665 की किस्तें चुकानी होंगी। वहीं अगर आपको 8जीबी रैम वाला Realme 2 Pro चाहिए तो इसके लिए हर महीने 2,999 की ईएमआई देनी होगी।

फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल के दौरान 1,000 रुपए का एक्स्ट्रा डिस्काउंट Realme 2 Pro के मॉडल्स पर मिलेगा। साथ ही अगर आप एचडीएफसी के अकॉउंट से पेमेंट करते हैं तो आपको 10 परसेंट की अतिरिक्त छूट मिलेगी। वहीं आपको Realme 2 और Realme C1 भी बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के किस्तों पर मिल सकता है। इसके लिए आपको एचडीएफसी के क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करना होगा। Realme 2 के लिए आपको 1,348 रुपए और 1,167 रुपए की किस्तें भरनी होंगी।