Realme 15x 5G launched: रियलमी ने भारत में अपना नया किफायती स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। रियलमी 15एक्स 5जी कंपनी का लेटेस्ट फोन है और इसमें 7000mAh बड़ी बैटरी दी गई है। रियलमी के इस नए हैंडसेट को 20000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराया गया है। Realme 15x 5G में 256GB स्टोरेज, 50MP रियर कैमरे जैसे फीचर्स मौजूद हैं। जानें रियलमी 15एक्स 5जी की कीमत व स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से…
Realme 15x 5G Price in India
रियलमी 15एक्स 5जी स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 17,999 रुपये व 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 19,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।
ट्रेन से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर, 1 अक्टूबर से बदल गए ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग के नियम
यूपीआई, क्रेडिट व डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन के जरिए ग्राहक 1000 रुपये की छूट पा सकते हैं। इसके अलावा एक्सचेंज बोनस और नो-कॉस्ट EMI ऑफर भी है। रियलमी का यह फोन भारत में कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह हैंडसेट एक्वा ब्लू, मरीन ब्लू और मरून रेड कलर में लेने का मौका है।
Realme 15x 5G Specifications
रियलमी 15एक्स 5जी स्मार्टफोन डुअल-सिम सपोर्ट करता है। फोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Realme UI 6.0 पर चलता है। नए रियलमी फोन में 6.8 इंच सनलाइट डिस्प्ले दी गई है जो एचडी+ (720×1,570 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 180 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट, 256ppi पिक्सल डेनलिटी और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।
नए रियलमी हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपपसेट है जो 6nm प्रोसेस पर बेस्ड है। हैंडसेट ARM Mali-G57 MC2 GPU के साथ आता है। डिवाइस में 8GB तक रैम व 256GB तक स्टोरेज दी गई है जिसे 2TB तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो Realme 15x 5G में डुअल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP Sony IMX852 AI सेंसर और 5P लेंस है। फोन में आगे की तरफ 50 मेगापिक्सल OmniVision OV50D40 सेल्फी कैमरा दिया गया है।
रियलमी 15एक्स 5जी को पावर देने के लिए 7000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 60W SuperVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में 5G, 4G, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं। स्मार्टफोन में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर, कलर टेम्परेचर सेंसर, ई-कंपास और एक्सीलेरोमीटर और गायरोस्कोप दिए गए हैं। डिवाइस IP69 रेटेड है और डस्ट व वाटर रेजिस्टेंस है। फोन का डाइमेंशन 77.93×166.07×8.28mm और वजन 212 ग्राम है।