Realme 15T launched: रियलमी ने भारत में अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Realme 15T कंपनी का नया फोन है और इसे 7000mAh बैटरी, 50MP फ्रंट कैमरे के साथ उपलब्ध कराया गया है। रियलमी 15टी हैंडसेट में 6.57 इंच FHD+, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 Max 5G चिपसेट और IP66/68/69 वाटर रेजिस्टेंस जैसे फीचर्स मिलते हैं। रियलमी के इस स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में…
Realme 15T Price in India
रियलमी 15टी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 20,999 रुपये है। 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 22,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 24,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। फोन को फ्लोइंग सिल्वर, सिल्क ब्लू और सूट टाइटेनियम शेड्स में लॉन्च किया गया है। यह फोन प्री-ऑर्डर्स के लिए उपलब्ध है। डिवाइस की बिक्री फ्लिपकार्ट, रियलमी इडिया के ई-स्टोर और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से 5 सितंबर से शुरू होगी।
Amazon Great Indian Festival 2025 सेल का ऐलान: जानें तारीख, ऑफर्स और इससे जुड़ी हर डिटेल
Realme 15T Price in India
रियलमी 15टी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 20,999 रुपये है। 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 22,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 24,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। फोन को फ्लोइंग सिल्वर, सिल्क ब्लू और सूट टाइटेनियम शेड्स में लॉन्च किया गया है। यह फोन प्री-ऑर्डर्स के लिए उपलब्ध है। डिवाइस की बिक्री फ्लिपकार्ट, रियलमी इडिया के ई-स्टोर और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से 5 सितंबर से शुरू होगी।
ग्राहक चुनिंदा बैंक कार्ड के साथ EMI पर फोन खरीदने पर 2000 रुपये डिस्काउंट पा सकते हैं। वहीं एक साथ पूरी पेमेंट करने पर 1000 रुपये की छूट मिल जाएगी। Realme 15T हैंडसेट के साथ स्मार्टफोन को प्री-बुक करने पर ग्राहकों को Realme Buds T01 TWS ईयरफोन्स फ्री मिलेंगे।
Realme 15T 5G specifications
रियलमी 15टी स्मार्टफोन में 6.57 इंच (2372 x 1080 पिक्सल) फुलएचडी+ 120हर्ट्ज़ OLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 4000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 Max 6nm प्रोसेसर दिया गया है। फोन में Arm Mali-G57 MC2 GPU है। रियलमी के इस स्मार्टफोन में 8GB/12GB रैम के साथ 128GB/256GB इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
रियलमी का यह फोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Realme UI 6.0 के साथ आता है। स्मार्टफोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट करता है। फोन को पावर देने के लिए 7000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Realme 15T 5G स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। रियलमी के इस हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और इन्फ्रारेड सेंसर हैं।
कनेक्टिविटी के लिए रियलमी 15टी 5जी में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट रेटिंग (IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग्स) दी गई है। डिवाइस का डाइमेंशन 158.36×75.19×7.79mm और वजन 181 ग्राम है। स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स और Hi-Res ऑडियो भी है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11 एएक्स, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस व यूएसबी टाइप-सी 2.0 जैसे फीचर्स मिलते हैं।
