Realme 15 Pro 5G, Realme 15 5G Launched: रियलमी ने आज (24 जुलाई 2025) अपने दो नए स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च कर दिए। Realme 15 Pro 5G और Realme 15 5G कंपनी के नए हैंडसेट हैं। दोनों डिवाइसेज को 7000mAh बड़ी बैटरी, 50MP सेल्फी कैमरा और 50MO रियर कैमरे के साथ उपलब्ध कराया गया है। रियलमी 15 प्रो 5जी और रियलमी 15 5जी में 12GB तक रैम मिलती है। जानें इन दोनों रियलमी स्मार्टफोन्स की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Realme 15 Pro 5G, Realme 15 5G Price in India

रियलमी 15 प्रो 5जी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 31,999 रुपये है। जबकि 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरियंट को 33,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत क्रमशः 35,999 रुपये और 38,999 रुपये है।

रियलमी 15 5जी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 25,999 रुपये है। जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 27,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 30,999 रुपये है।

रियलमी 15 सीरीज की बिक्री 30 जुलाई से चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर और रियलमी इंडिया व फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ रियलमी 15 प्रो 5जी की खरीद पर 3000 रुपये जबकि रियलमी 15 5जी की खरीद पर 2000 रुपये डिस्काउंट मिल जाएगा।

Realme 15 Pro 5G, Realme 15 5G Specifications

रियलमी 15 5जी और रियलमी 15 प्रो 5जी में 6.8 इंच 1.5K (2,800×1,280 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले हैं जो 144 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट और 2500 हर्ट्ज़ तक इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती हैं। हैंडसेट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन दिया गया है।

Realme 15 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300+ चिपसेट जबकि रियलमी 15 प्रो 5जी में स्नैपड्रैगन 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। फोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Realme UI 6 के साथ आता है।

Realme 15 Pro 5G और Realme 15 5G स्मार्टफोन्स को पावर देने के लिए 7000mAh बैटरी के साथ आते हैं जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इन डिवाइसेज में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट IP66+IP68+IP69 रेटिंग दी गई है। सिक्यॉरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। कनेक्टिविटी के लिए इन फोन्स में 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

फोटोग्राफी के लिए Realme 15 Pro 5G में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर हैं। वहीं Realme 15 5G में 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप व 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस हैं। दोनों फोन में 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे दिए गए हैं। दोनों हैंडसेट में AI Edit Genie और AI Party जैसे AI-पावर्ड एडिटिंग फीचर्स दिए गए हैं। इन डिवाइसेज में AI MagicGlow 2.0, AI Landscape, AI Glare Remover, AI Motion Control और AI Snap Mode भी हैं।

Realme 15 5G का डाइमेंशन 162.27×76.16×7.66mm और वजन 187 ग्राम है।