Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Limited Edition: रियलमी ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी 15 प्रो 5जी गेम्स ऑफ थ्रोन्स लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। रियलमी 15 प्रो 5जी स्मार्टफोन के इस लिमिटेड एडिशन वेरियंट में ओरिजिनल वेरियंट वाले ही फीचर्स मिलते हैं। HBO के Game of Thrones सीरीज से इंस्पायर्ड नए फोन में कस्टम यूजर इंटरफेस (UI) थीम है। जानें इस Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Limited Edition स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Limited Edition Price in India

रियलमी 15 प्रो 5जी गेम्स ऑफ थ्रोन्स लिमिटेड एडिशन के 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 44,999 रुपये है। ग्राहक बैंक ऑफर्स के साथ फोन को 3000 रुपये की छूट के साथ 41,999 रुपये में लिया जा सकता है। डिवाइस को फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

जियोभारत: सिर्फ 799 रुपये में लॉन्च हुआ देश का पहला ‘सेफ्टी फर्स्ट’ मोबाइल फोन, स्कैम और फ्रॉड से करेगा सुरक्षा

ग्राहकों को फोन के साथ एक कलेक्टेबल पैकेजिंग में मिलेगा जिसमें एक Iron Throne फोन स्टैंड, King का हैंड पिन Westeros की मिनिएचर रेप्लिका और Game of Thrones-ब्रैंडेड स्टिकर्स, पोस्टकार्ड और एक्सेसरीज भी मिलेगी।

Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Limited Edition Features

रियलमी 15 प्रो 5जी गेम्स ऑफ थ्रोन्स लिमिटेड एडिशन में एक्सक्लूसिव ब्लैक और गोल्ड स्टायलिंग मिलती है। डिवाइस में कैमरा आइलैंड पर 3D engraved Dragon Claw बॉर्डर हैं। तीनों लेंस के चारों तरफ डेकोरेटिव लेंस मौजूद हैं।

तत्काल टिकट बुकिंग अब सेकंडों में! जानिए IRCTC e-Wallet से कन्फर्म टिकट पाने का तरीका, रजिस्ट्रेशन व फायदे

हैंडसेट में एक कलर-चेंजिंग लेदर बैक पैनल दिया गया है। आमतौर पर यह ब्लैक रहता है लेकिन 42 डिग्री सेल्सियस या ज्यादा के तापमान पर गर्म पानी में आने पर फियरी रेड ह्यू हो जाता है।

रियलमी के इस लेटेस्ट एडिशन में डुअल-सिम सपोर्ट दिया गया है। Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Limited Edition स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Realme UI 6.0 के साथ आता है। इस हैंडसेट में 6.8 इंच 1.5K (2,800×1,280 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन दी गई है जो 144 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। डिस्प्ले 2500 हर्ट्ज़ तक टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है। डिवाइस में Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन दिया गया है।

हैंडसेट में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 12 जीबी तक रैम व 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। रियलमी के इस फोन में 50 मेगापिक्सल Sony IMX896 प्राइमरी रियर कैमरा और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड-एंगल लेंस दिए गए हैं। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है।

कनेक्टिविटी के लिए रियलमी के इस हैंडसेट में 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, GPS और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं। स्मार्टफोन में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP66+IP68+IP69 रेटिंग मिलती है। फोन में 7000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 80W चार्जिंग सपोर्ट करती है।