Realme 14x 5G Launch Date in India: रियलमी ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। Realme 14x 5G स्मार्टफोन के पहले ऑफिशियल टीजर को कंपनी ने रिलीज कर दिया है। टीजर से आने वाले रियलमी 14एक्स 5जी की डिजाइन, कलर ऑप्शन और उपलब्धता की जानकारी का खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा और इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर होगी। रियलमी 12एक्स 5जी स्मार्टफोन के अपग्रेड के तौर पर आनेवाले रियलमी 14एक्स 5जी में 6000mAh बड़ी बैटरी मिलेगी। आपको बताते हैं आने वाले रियलमी फोन (Realme Phone) में क्या-कुछ हो सकता है खास…

चीनी टेक कंपनी ने अपने X (Twitter) अकाउंट पर रियलमी 14एक्स 5जी के लॉन्च का ऐलान किया। हालांकि, अभी लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन वीडियो और फोटो से आने वाले स्मार्टफोन की रियर डिजाइन का पता चल गया है। यह स्मार्टफोन ब्लैक, गोल्डन और रेड कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा।

दुनिया की सबसे पतली घड़ी पहने दिखे Facebook वाले मार्क जुकरबर्ग, क्रेडिट कार्ड से भी स्लिम इस वॉच की कीमत करोड़ों में

रियलमी 14एक्स 5जी के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और रियलमी पर माइक्रोसाइट बना दी गई हैं। बात करें डिजाइन की तो आने वाले रियलमी फोन में रियर पर एक रेक्टांगुलर कैमरा आइलैंड दिया जाएगा। कैमरा मॉड्यूल में एलईडी फ्लैश स्ट्रिप के साथ तीन वर्टिकल सेंसर होंगे।

Realme 14x 5G Specifications: संभावित

लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, रियलमी 14एक्स 5जी को देश में 18 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस हैंडसेट में 6.67 इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। स्मार्टफोन को 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्टस स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है।

रियलमी का धमाका! 5000mAh बैटरी और 12GB तक रैम वाले Realme Note 60x से उठा पर्दा

जैसा कि हमने पहले बताया फोन में 6000mAh बड़ी बैटरी और डस्ट व वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP69 रेटिंग मिलने की उम्मीद है।

पुराने Realme 12x 5G की तुलना में रियलमी 14एक्स 5जी में बड़े बदलाव होने की उम्मीद है। बता दें कि 12एक्स 5जी को इसी साल अप्रैल में 11,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था।

रियलमी ने फिलीपींस में अपनी Note Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। रियलमी नोट 60एक्स में Unisoc T612 चिपसेट, 5000mAh बैटरी और 8GB वर्चुअल रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Realme Note 60x में ArmorShell प्रोटेक्शन दिया गया है। नए रियलमी फोन में 64GB स्टोरेज मिलती है। जानें रियलमी नोट 60एक्स स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में…