Realme 14 Pro 5G, Realme 14 Pro+ 5G Launched: रियलमी ने आज (16 जनवरी 2025) को भारत में अपने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए। Realme 14 Pro 5G और Realme 14 Pro+ 5G कंपनी के नए हैंडसेट हैं। रियलमी के इन दोनों स्मार्टफोन्स में 6000mAh बड़ी बैटरी, 50MP प्राइमरी रियर कैमरा, 12GB तक रैम व 256GB तक स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको बताते हैं रियलमी 14 प्रो और रियलमी 14 प्रो प्लस स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

आपको बता दें कि रियलमी ने इन दोनों नए स्मार्टफोन के पर्ल व्हाइट वेरियंट में कलर-चेंजिंग टेक्नोलॉजी दी है जो टेम्परेचर बदलने पर रिएक्ट करती है। जब तापमान 16 डिग्री सेल्सियस से कम होता है तो फोन का बैक कवर पर्ल व्हाइट से ब्लू हो जाता है। कंपनी का कहना है कि जब तापमान वापस बढ़ेगा तो फोन अपने ओरिजिनल शेड में वापस आ जाएगा।

OnePlus 13 vs iQOO 13 में कड़ी टक्कर, प्रीमियम फीचर्स वाले किस फोन को खरीदना बेस्ट? जानें कौन जीता-हारा

Realme 14 Pro 5G Series Price

रियलमी 14 प्रो 5जी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 24,999 रुपये है। वहीं 8GB व 256GB स्टोरेज वेरियंट का दाम 26,999 रुपये है। हैंडसेट को जयपुर पिंक, पर्ल व्हाइट और ग्रे कलर में उपलब्ध कराया गया है।

रियलमी 14 प्रो+ 5G स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरियंट 31,999 रुपये में आता है। जबकि 12GB रैम व 256GB स्टोरेज मॉडल का दाम 34,999 रुपये है। फोन को बीकानेर पर्पल, पर्ल व्हाइट और ग्रे कलर वेरियंट वेरियंट में आता है।

Moto G 5G, Moto G Power 5G (2025) में है 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, जानें इन वाटरप्रूफ स्मार्टफोन में क्या खास

रियलमी के इस फोन को बैंक कार्ड डिस्काउंट के साथ 4000 रुपये तक की छूट पर लिया जा सकता है। रियलमी 14 प्रो सीरीज की प्री-बुकिंग शुरु हो गई है और स्मार्टफोन की सेल 23 जनवरी दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट, रियलमी के ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर शुरु होगी।

Realme 14 Pro+ 5G Specifications

रियलमी 14 प्रो+ स्मार्टफोन में 6.83 इंच 1.5K(1,272×2,800 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1500 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। रियलमी के इस हैंडसेट में डुअल सिम सपोर्ट मिलता है। फोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Realme UI 6.0 के साथ आता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 7i दिया गया है। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 7S Gen 3 चिपसेट दिया गया है। फोन में 12GB तक रैम व 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए Realme 14 Pro+ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और अपर्चर एफ/1.88 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी Sony IMX896 सेंसर मिलता है। फोन में 8 मेगापिक्सल Sony IMX896 अल्ट्रा-वाइड और 50MP Sony IMX882 पेरिस्कोप लेंस भी हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कुंभ आना चाहते थे स्टीव जॉब्स, वायरल हुआ 51 साल पुराना खत, 4.32 करोड़ में हुआ था नीलाम

Realme 14 Pro+ स्मार्टफोन में 6000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 80W वायर्ड फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस का डाइमेंशन 163.51×77.34×7.99mm और वजन करीब 196 ग्राम है।

नए रियलमी 14 प्रो+ में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस में IP66+IP68+IP69 रेटिंग मिलती है यानी हैंडसेट डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस है। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Realme 14 Pro 5G Specifications

रियलमी 14 प्रो 5G स्मार्टफोन में भी प्लस वेरियंट वाले ही सिम, सॉफ्टवेयर और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिलती है। स्टैंडर्ड वेरियंट में 6.77 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। हैंडसेट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i कोटिंग मिलती है। डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 Energy 5G चिपसेट, 8GB रैम और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।

स्टैंडर्ड Realme 14 Pro 5G स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 रियर सेंसर है जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस वेरियंट में भी प्लस वेरियंट वाले ही कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। यह हैंडसेट Hi-Res सर्टिफिकेशन के साथ डुअल स्पीकर्स ऑफर करता है।

डिवाइस में 6000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 45W चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस का डाइमेंशन 162×74×7.5mm और वजन करीब 181 ग्राम है।